चैनपुर (गुमला) : झारखंड विकास मोरचा(प्र) विचारधारा की राजनीति करती है. कांग्रेस, भाजपा, जेएमएम व आजसू आदि राजनैतिक पार्टियों ने राज्य को लुटने का कार्य किया है. खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य को राष्ट्रीय पार्टियां प्रयोगशाला बना कर रख दी है. इन पार्टियों को उखाड़ फेंकना हम सभी का कर्त्तव्य है.
यह बातें झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. वे शुक्रवार को संकल्प सभा सह आम सभा बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा कि वर्तमान सरकार से इस राज्य का कायाकल्प नहीं हो सकता है. हमारे व आपके लिए 2014 काफी महत्वपूर्ण है. इस महत्वपूर्ण समय को बरबाद नहीं होने दें. लोक सभा व विधान सभा चुनाव में हमें सहयोग करें.
श्री मरांडी ने उपस्थित ग्रामीणों को वादा करते हुए कहा कि इस राज्य को विकासशील राज्य बनायेंगे. यहां के लोग भय, भूख व भ्रष्टाचार मुक्त होंगे. बेरोजगारों के हाथों में रोजगार होंगे. उच्च शिक्षा के लिए यहां के युवक युवतियों को बाहर नहीं जाना होगा. केंद्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि राज्य में जिसकी भी सरकारें बनी, सभी ने मिल कर राज्य को लुटने का कार्य किया. यहां के लोग बेरोजगारी के कारण पलायन को विवश हैं.