देशभक्ति की भावना युवाओं में भरें
गुमला : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदू समाज में समग्र जागृति ला कर उनमें राष्ट्रीय चेतना का संचार किये जाने की आवश्यकता है. देश और देशभक्ति की भावना का सृजन करने, राष्ट्र पर आये विपत्तियों के निवारण के लिए तैयार रहने की जरूरत है. यह समाज के लिए काफी आवश्यक है.
देश को दुश्मनों से रक्षा व समाज को सुरक्षा तथा समरसता प्रदान करने के लिए हम हिंदू समाज में प्रहारात्मक शक्ति का निर्माण कर समाज में जागृति लाना चाहते हैं. ताकि राष्ट्र का भविष्य स्वर्णिम व सफल हो. उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री सुमन कुमार ने गुमला के पूर्वी क्षेत्र के गिंडरा गांव में आयोजित हिंदू महा सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने कहा कि आज हिंदू समाज को चारों दिशाओं से कमजोर व खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है.
देशभर में करोड़ों बांग्लादेशी अवैध रुप से रह रहे हैं. विभिन्न माध्यमों से धर्मातरण कर हिंदू समाज पर कुठाराघाट कर रहे हैं. एक ओर पाकिस्तान बार-बार भारत को चुनौती दे रहा है तथा छद्म युद्ध कर रहा है.
वहीं दूसरी ओर चीन उससे एक कदम आगे बढ़ कर भारत को चारों ओर से घेरने का कुचक्र रच रहा है. भगवान बिरसा की पावन धरती पर जनजातीय समुदाय व सरना प्रेमी हिंदू समाज का ही अभिन्न अंग है.