गुमला : घाघरा के सलगी झाड़ूटोली निवासी 65 वर्षीय सुखमनिया की मंगलवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण महुआ पेड़ व जमीन विवाद बताया जा रहा है. उसके पति बौधा उरांव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसने बताया कि घर में दो ही लोग थे.
पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी. सुबह दरवाजा तोड़ कर वह अंदर घुसा, तो सुखमनिया मृत पड़ी थी. उसका गला कटा था. अपराधी छप्पर पर चढ़ कर खिड़की के सहारे घर में घुसे थे. बौधा उरांव ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन व महुआ पेड़ को लेकर उसका विवाद चल रहा है.