28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5:::: रामरेखाधाम :70 हजार श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान किया

लीड :5:::: रामरेखाधाम :70 हजार श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान कियानगाड़ा व मांदर की थाप से गूंज उठी पहाड़ी नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने उठाया आनंदअखंड हरिकीर्तन शुरू भगवान के दर्शन के लिये लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता विधायक, पीडीजे,डीसी, एसडीओ,सीओ ने भी माथा टेकाफोटो फाइल:25एसआइएम:7-नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक,8-मंदिर परिसर में भगवान […]

लीड :5:::: रामरेखाधाम :70 हजार श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान कियानगाड़ा व मांदर की थाप से गूंज उठी पहाड़ी नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने उठाया आनंदअखंड हरिकीर्तन शुरू भगवान के दर्शन के लिये लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता विधायक, पीडीजे,डीसी, एसडीओ,सीओ ने भी माथा टेकाफोटो फाइल:25एसआइएम:7-नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक,8-मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन के लिये कतार में खड़े श्रद्धालु,18-कीर्तन करती मंडली,19-मेला परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी,20-मांदर की खरीदारी करते लोग,21-सजावट के सामान की खरीदारी करते लोग,22-मेले में लगी भीड़,23-बाण कुंड में कार्तिक स्नान करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, सिमडेगा रामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले चार दिवसीय ऐतिहासिक रामरेखाधाम मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाण कुंड में कार्तिक स्नान कर पूजा-अर्चना की. बाणकुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही. साथ ही मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महंत उमाकांत जी महाराज की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में बुधवार को सुबह आठ बजे से संत महात्माओं का प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया गया. इसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि में धार्मिक चलचित्र का प्रदर्शन बाद रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने फीता काट कर किया. रामरेखाधाम मेला को लेकर मेला समिति द्वारा विशेष तैयारी की गयी हैं. प्रशासन ने भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी है. श्रद्धालुओं को कोई परेशान नहीं हो इस पर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मेले में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा सहित अन्य राज्य से भी हजारों लोग भाग लेने पहुंचे हैं. बुधवार को बाण स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम के वनवास गमन के प्रमाण चिह्नों का भी दर्शन किया. चार दिवसीय इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने आवश्यक सभी तैयारियां की है. मेला परिसर में चारों ओर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. गुरुवार को को प्रात: आठ बजे नाम समाप्त, हवन, पूजन, विसर्जन, दोपहर 12 बजे भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसी के साथ चार दिवसीय मेले का समापन किया जायेगा.विधायक सहित कई पदाधिकारियों ने मत्था टेकाबुधवार को विधायक विमला प्रधान, प्रधान जिला जज केके झा, उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसडीओ दिलेश्वर महतो, सीओ संजय सिंह सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी मंदिर में मत्था टेका तथा पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मेला का जायजा लिया. साथ ही मेले में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अखंड हरिकीर्तन की शुरुआतनिर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रात: आठ अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गयी. जिसका समापन गुरुवार को प्रात: आठ बजे किया जायेगा. अखंड हरिकीर्तन में शामिल मंडलियों द्वारा हरे राम, हरे कृष्णा का जाप किया जा रहा है. हरे राम हरे कृष्णा के जाप से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा है. अखंड हरिकीर्तन में सरखुटोली, कुलुकेरा, गरिया, किनबिरा सहित अन्य गांव की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं.18 संतों की टोली भी है उपस्थितरामरेखाधाम मेला में बनारस, काशी, ऋषिकेश, ओड़िशा सहित अन्य स्थानों से आये 18 संत महात्माओं की टोली भी उपस्थित है. जो संत मेले में उपस्थित हुए हैं, इसमें संत त्रिवेणी स्वामी, संत दुर्गा दास, संत रामकरण दास, संत भोला दास, संत राम मनोहर दास, संत हरि दास, संत रामगहन दास, संत मुनी दास, संत ठाकुर दास, संत वैकुंठ दास, संत तुलसी दास एवं संत गोविंद दास शामिल हैं. उक्त संत महात्माओं द्वारा प्रवचन एवं सत्संग भी किया जा रहा है.मेले में जम कर हो रही है खरीदारीरामरेखाधाम मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगायी गयी हैं. साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल तमाशेवाले भी आये हुए हैं. रामरेखाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा लोग मेले में जम कर खरीदारी भी कर रहे हैं. साथ ही खेल तमाशों को आनंद भी उठा रहे हैं. मेले में विभिन्न प्रकार मिठाइयां, खिलौने, श्रृंगार ,कपड़े, मांदर, ढोल, नगाड़ा, पूजा सामग्री सहित अन्य प्रकार भी दुकानों लगायी है.नागपुरी गीतों पर रात भर झूमे लोगमेला परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागपुरी गीतों पर लोग रात भर झूमते रहे. कार्यक्रम का आयोजन तीन स्थानों पर किया गया है. पर्यटन, कला, संस्कृति एवं जिला प्रशासन, हिंदू जागृति समिति व गो रक्षा समिति द्वारा एवं रामरेखाधाम मेला समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें