19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है: बंधु

:::: जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है: बंधु फोटो- एलडीजीए-19ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कैरो प्रखंड के उत्तका, एड़ादोन, सढ़ाबे, टाटी, खरता, चाल्हो, महुवरी, अकाशी आदि गांवों का दौरा किया. अकाशी में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन वयोवृद्ध बद्रीनाथ शाह ने किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा […]

:::: जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है: बंधु फोटो- एलडीजीए-19ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कैरो प्रखंड के उत्तका, एड़ादोन, सढ़ाबे, टाटी, खरता, चाल्हो, महुवरी, अकाशी आदि गांवों का दौरा किया. अकाशी में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन वयोवृद्ध बद्रीनाथ शाह ने किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. नेता और अफसर लूटने में लगे हैं. जिसका उदाहरण शंख नदी में बन रही करोड़ाें की लागतवाली पुल के टूट जाने से लगाया जा सकता है. यहां इंदिरा आवास से लेकर किसान क्रेेडिट कार्ड, लाल कार्ड, पीला कार्ड आदि बनवाने में भी घूस की मांग की जाती है. लोहरदगा में सत्ता परिवर्तन लाकर ही भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है. मौके पर आजसू एवं कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की जिसमें अफसर अंसारी, नबीउल्लाह अंसारी, यासीन अंसारी, अख्तर अंसारी, राजेश साहू, संतोष महली, विनय राम, विकास उरांव, अनिल उरांव, धनेश्वर साहू, सुभाष राम, रुषतम अंसारी, दीपक नाथ साह आदि शामिल हैं. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, मनोज साहू, रनविजय सिंह, मुर्तुजा अंसारी, अलीरजा अंसारी, कईलू उरांव, उदय भगत, सोमरा उरांव, मंगरा महली, मोख्तार अंसारी, विनोद साहू, रेखा कुजूर, शिवनारायण राम, हुमन साहू, इस्लाम अंसारी, खुर्शीद आलम, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें