29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::6::::: चावर चंडी में पूजा हुई, मेला लगा

::6::::: चावर चंडी में पूजा हुई, मेला लगा 25 गुम 12 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारबिशुनपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रहेटोली गांव स्थित धार्मिक स्थल चावर चंडी में बुधवार को मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश उरांव, सचिव दामोदर साहू, गांव के प्रबुद्ध चम्पा भगत, […]

::6::::: चावर चंडी में पूजा हुई, मेला लगा 25 गुम 12 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारबिशुनपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रहेटोली गांव स्थित धार्मिक स्थल चावर चंडी में बुधवार को मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश उरांव, सचिव दामोदर साहू, गांव के प्रबुद्ध चम्पा भगत, रामप्रसाद साहू, रामजतन साहू, गुलाब साहू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इससे पूर्व मां चंडी के भक्ताें ने सुबह से ही मां की पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. देर शाम तक पूजा-पाठ किया गया. प्रखंड के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण चावर चंडी पहुंच कर मेला व ठेठ नागपुरी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बिशुनपुर प्रशासन चौकस दिखा. विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. मौके पर रविंद्र साहू, मनोज उरांव, बहुरा साहू, बिलास साहू, तुलसी साहू, संतोष साहू, जोतीन साहू सहित पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें