19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::6::::: गरीबों के अनाज पर अमीरों का डाका

लीड ::6::::: गरीबों के अनाज पर अमीरों का डाका राशन कार्ड नहीं मिलने से गरीब परिवार के लोग उग्र हुए25 गुम 5 में राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज महिलाएं25 गुम 6 में इन लोगों से कार्ड के नाम पर वसूला पैसा25 गुम 7 में रहमान बक्स25 गुम 8 में गंभीर बक्स25 गुम 9 में […]

लीड ::6::::: गरीबों के अनाज पर अमीरों का डाका राशन कार्ड नहीं मिलने से गरीब परिवार के लोग उग्र हुए25 गुम 5 में राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज महिलाएं25 गुम 6 में इन लोगों से कार्ड के नाम पर वसूला पैसा25 गुम 7 में रहमान बक्स25 गुम 8 में गंभीर बक्स25 गुम 9 में मुस्तकीम बक्स25 गुम 10 में सुखमनी देवीप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले के गांवों में नारा गूंज रही है, गरीबों के अनाज पर अमीरों का डाका. यह नारा वैसे लोग लगा रहे हैं, जिनका राशन कार्ड नहीं बना है. नारा लगानेवाले 90 प्रतिशत लोग गरीब हैं. ग्रामीणों का आरोप है : राशन कार्ड धनी संपन्न लोगों का बन गया है. यहां तक कि सरकारी नौकरी पेशा में रहनेवाले लोगों का भी कार्ड बना है. वहीं पैसे लाभुक जिनका कार्ड बना है, उनसे पंचायत सेवक व अन्य अधिकारियों द्वारा कार्ड देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. बुधवार को प्रस्तावित प्रखंड टोटो के कई गांवों में राशन कार्ड को लेकर हंगामा हुआ है. सबसे ज्यादा बवाल फोरी गांव में हुआ. यहां पंचायत सेवक के गांव नहीं पहुंचने पर डीलर जैनुल को बंधक बना लिया गया. हालांकि एक बजे उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन फोरी गांव के लोग अभी भी उग्र हैं. ग्रामीणों ने यह भी कहा है : जिन लोगों से राशन कार्ड के नाम पर पैसा वसूला गया है, वे पंचायत सेवक व उसके द्वारा गांव में रखे गये बिचौलिया के खिलाफ थाने में केस करेंगे.पैसा देने के बाद कार्ड मिला : लाभुकगांव के दुर्गा ठाकुर से 100, महावीर उरांव से 1200, सनिया देवी से 500 व सकरा उरांव से 600 रुपये बिचौलिया द्वारा वसूला गया है. इन लोगों ने कहा कि राशन कार्ड बन गया है. इसके नाम पर उनसे पैसा लिया गया है. जब पैसा दिये, उसके बाद नया राशन कार्ड मिला. ग्रामीणों ने कहा : गांव के 100 से अधिक लोगों से पैसा वसूला गया है.राशन उठाव नहीं करने का निर्णयराशन कार्ड को लेकर फोरी गांव में बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि जबतक सभी 1500 परिवार का राशन कार्ड नहीं बनता है, कोई राशन का उठाव नहीं करेगा. ग्रामीणों ने डीसी व एसडीओ के नाम एक ज्ञापन भी बनाया है. जिसमें राशन कार्ड के नाम पर की गयी गड़बड़ी का जिक्र है. लोगों ने कहा कि 386 लाभुकों का कार्ड बना है. पर उसे चोरी-छिपे पैसा लेकर बांटा गया है. बैठक में शकील खान, असरफुल, जमाल, तेतरू गिरी, सदाम हुसैन, सत्यनारायण महहतो, गुलजार, एजाज, बनेश्वर लोहरा, शफीक बक्स, महादेव गिरी, तेतरू बक्स, महीर बक्स, पुनिया देवी, फगनी देवी, विनीता देवी, इशरत बीबी, फातिमा बीबी, अनवरी बीबी सहित कई लोग थे. न पेंशन मिलता है न कार्ड बना : वृद्धगांव के कई ऐसे वृद्ध हैं, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता. विकलांग को भी पेंशन नहीं मिलता. ऊपर से इसबार राशन कार्ड भी नहीं बना. गांव के रहमान बक्स, गंभीर बक्स, मुस्तकीम बक्स व सुखमनी देवी की उम्र 70 से 80 साल है. ये लोग वृद्ध हैं और लाठी टेक कर चलते हैं. लेकिन इनका राशन कार्ड नहीं बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें