18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ :::: धैर्य रखें, सभी का राशन कार्ड बनेगा : डीसी

लीड के साथ :::: धैर्य रखें, सभी का राशन कार्ड बनेगा : डीसी डोर-टू-डोर सर्वे कराकर कार्ड बनाया जायेगाअहर्ता नहीं रखने वालों का राशन कार्ड रद्द होगा24 गुम 20 में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र.प्रतिनिधि, गुमलाडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गांव के लोगों को अाश्वस्त किया है कि जो अर्हता रखते हैं. जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, […]

लीड के साथ :::: धैर्य रखें, सभी का राशन कार्ड बनेगा : डीसी डोर-टू-डोर सर्वे कराकर कार्ड बनाया जायेगाअहर्ता नहीं रखने वालों का राशन कार्ड रद्द होगा24 गुम 20 में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र.प्रतिनिधि, गुमलाडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गांव के लोगों को अाश्वस्त किया है कि जो अर्हता रखते हैं. जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनका राशन कार्ड जरूर बनेगा. वहीं अर्हता नहीं रखनेवालों का राशन कार्ड रद्द होगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव के बाद डोर-टू-डोर सर्वे कराया जायेगा. जिससे गरीब लोगों का चयन कर उनका कार्ड बनाया जायेगा. उक्त बाते डीसी मंगलवार को प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बात करते हुए कही. यहां बता दें कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है. वैसे लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. यहां तक कि अधिकारियों को पीट भी रहे हैं. बसिया में घटना घट चुकी है. गुमला में रोजगार सेविका को बंधक बना चुके हैं. पालकोट में ब्लॉक का घेराव कर चुके हैं. यहां तक कि राशन कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण कई गांवों में चुनाव का भी बहिष्कार किये हैं. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए डीसी श्री मिश्र ने कहा है कि जनता शांतिपूर्ण बनाये रखें. उनकी समस्याओं का समाधान होगा. सड़क जाम करना, अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना, समस्या का समाधान नहीं है. प्रशासन जनता के लिए है. अभी जो कार्ड बना है, उसे बांटा जा रहा है. अगर इसमें कहीं त्रुटि है तो उसमें सुधार होगा. पंंचायत चुनाव तक जनता धैर्य रखें. मैं खुद इस मामले पर गंभीर हूं. चुनाव खत्म होते ही जो कार्ड बना है. उसका सत्यापन कराया जायेगा. इसके बाद जो जरूरतमंद है. उनका कार्ड बना कर उन्हें दिया जायेगा. डीसी ने कहा कि झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में अभी 30 लाख और राशन कार्ड बनना है. इसमें गुमला जिला भी है. जहां कार्ड बनेगा. इस 30 लाख में गुमला जिला का भी कोटा है. इसलिए गांव के लोग ज्यादा परेशान न हो.चारों चरण का मतगणना 19 कोडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने पंचायत चुनाव के चारों चरण का मतगणना 19 दिसंबर को होगा. इसके लिए प्रशासन तैयार है. पूर्व में मतगणना की तिथि छह, 13 व 19 दिसंबर था. लेकिन बाद में चुनाव आयोग से मिले निर्देश के बाद चारों चरण का मतगणना एक साथ 19 दिसंबर को होगा. डीसी ने बताया कि गुमला व बसिया अनुमंडल का मतगणना केंद्र केओ कॉलेज गुमला को बनाया गया है. वहीं चैनपुर अनुमंडल के अंतर्गत पड़नेवाले प्रखंड का मतगणना केंद्र जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य विभाग के भवन में बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें