7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ ::4:::: संगठन वस्तिार कर रहा पीएलएफआइ

लीड के साथ ::4:::: संगठन विस्तार कर रहा पीएलएफआइ केसीपारा में संगठन विस्तार की बैठक हो रही थी.दुर्जय पासवान, गुमलाप्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ गुमला में संगठन विस्तार कर रहा है. पीएलएफआइ ने गुमला के कई गांवों में संगठन विस्तार की मुहिम शुरू कर दी है. इसका खुलासा सोमवार को केसीपारा गांव से पकड़े गये तीन […]

लीड के साथ ::4:::: संगठन विस्तार कर रहा पीएलएफआइ केसीपारा में संगठन विस्तार की बैठक हो रही थी.दुर्जय पासवान, गुमलाप्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ गुमला में संगठन विस्तार कर रहा है. पीएलएफआइ ने गुमला के कई गांवों में संगठन विस्तार की मुहिम शुरू कर दी है. इसका खुलासा सोमवार को केसीपारा गांव से पकड़े गये तीन नक्सलियों से हुआ है. सूचना है कि ये लोग अभी हाल में ही पीएलएफआइ से जुड़े थे. केसीपारा गांव में संगठन विस्तार की दूसरी बैठक सोमवार की रात हो रही थी. लेकिन वहां पुलिस पहुंच गयी और पीएलएफआइ के मंसूबे फेल हो गये. सूचना मिल रही है कि बसिया से एरिया कमांडर पारस आया हुआ था. पूर्वी क्षेत्र के एरिया कमांडर मिठू गोप की अध्यक्षता में बैठक होनी थी. इस बैठक में केसीपारा, अंबवा, वृंदा, टैसेरा, अरमई व आसपास गांव के कई युवकों को बुलाया गया था. महिला दस्ता बनाने की भी योजना थी. लेकिन पुलिस के अचानक दबिश के कारण पारस व मिठू भाग निकला. लेकिन हाल में ही संगठन में शामिल हुए लालमोहन, लहैर व चरकू पकड़ा गया. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के निर्देश पर पारस व मिठू संगठन विस्तार करने में लगे हुए हैं. पुलिस को भी इसकी जानकारी है.बार-बार खा रहे हैं शिकस्त इधर, सात महीने से पीएलएफआइ को काफी नुकसान पहुंचा है. कई हार्डकोर, एरिया व सबजोनल कमांडर पुलिस गिरफ्त में है. हथियार भी खत्म हो गया. इस कारण पीएलएफआइ अब नये सिरे से गुमला इलाके में संगठन विस्तार की योजना बनायी है. सात माह के अंदर पुलिस ने 31 नक्सलियों को पकड़ा है. वहीं 27 बड़े हथियार व 119 पीस गोली पुलिस ने नक्सलियों के पास से जब्त की है. मिठू पकड़ाया तो पूर्वी क्षेत्र शांत होगाअभी फिलहाल में केसीपारा गांव का मिठू गोप इस क्षेत्र में आतंक फैलाये हुए है. ऐसे कुछ दिनों से वह पुलिस से छिपते फिर रहा है. लेकिन पूर्वी क्षेत्र में अभी भी उसका दहशत है. गुमला शहर के कई ठेकेदार व बड़े व्यापारियों से उसने लेवी की भी मांग की है. कई लोगों से मोटी रकम वसूला भी है. अगर मिठू पकड़ा गया तो गुमला शहर के साथ पूर्वी क्षेत्र शांत हो जायेगा. छह माह में मिली बड़ी सफलता14 जून-15 को कामडारा से पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर अर्जुन राम, एरिया कमांडर मेचो उर्फ अमृत भगत, सदस्य धर्मदेव मांझी व प्रीतम लोहरा गिरफ्तार.3 अगस्त-15 को कामडारा से पीएलएफआइ के सक्रिय सशस्त्र दस्ता सदस्य कोड़को उर्फ खान व संजीत होरो उर्फ मंदरू होरो पकड़ाया.6 सितंबर-15 को गुमला से पीएलएफआइ का एक उग्रवादी महेश उरांव गिरफ्तार12 अक्तूबर-15 को बसिया के द्वारसेनी से एरिया कमांडर सन्नी मुंडा व कृष्णा गोप पकड़ाया.18 अक्तूबर-15 को गुमला के पटेल चौक से दस्ता सदस्य लखन मांझी पकड़ाया.24 नवंबर-2015 को गुमला के केसीपारा गांव से लालमोहन उरांव, लहैर साहू व चरकू साहू पकड़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें