लीड :::: : ग्रामीणों ने ब्लॉक का किया घेराव ग्रामीणों ने कहा : राशन कार्ड केवल अमीरों का बना है, गरीब कहां जायेंगे24 गुम 5 में ब्लॉक गेट को घेरकर बैठे लोग24 गुम 6 में लोगों को समझाते एसडीओप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट के विभिन्न टोलाे व मुहल्लाे के ग्रामीणों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जम कर हंगामा किया. गांव के लोग मुख्यालय के मुख्य द्वार को तीन घंटे तक जाम रखा. इस दौरान ब्लॉक परिसर आने-जाने का मार्ग बंद हो गया था. आक्रोशित लोग प्रखंड मुख्यालय के किसी भी पदाधिकारी व कर्मी को मुख्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. वहीं ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय ठाकुर ने ग्रामीणों को हंगामा करने से रोकने और जाम हटवाने का प्रयास किये. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के सामने उनकी एक नहीं चली. बाद में घटना की सूचना बसिया एसडीओ अमर कुमार को दिया गया. सूचना मिलते ही एसडीओ श्री कुमार पालकोट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि इस क्षेत्र में केवल अमीरों का राशन कार्ड बना है. हम गरीब कहां जायेंगे. हम रोजमर्रा की जिंदगी जीनेवाले लोग हैं. हम गरीबों को दो वक्त की रोटी सही से नसीब नहीं है और जिनके महल हैं, उनको राशन कार्ड बना कर दिया जा रहा है. हमारे साथ अन्याय हो रहा है. जब तक हमें राशन कार्ड नहीं दिया जाता, तब तक मुख्यालय का मुख्य द्वार अवरुद्ध रहेगा. किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मचारी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड बन गया है, उन्हें कार्ड दिया जा रहा है. राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी की गयी है. जरूरतमंदों को दरकिनार कर बड़े घरवालों को कार्ड बांटा जा रहा है. इस पर एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सर्वे कर छुटे हुए लोगों का नाम सूची में शामिल किया जायेगा और राशन कार्ड दिया जायेगा. जिस परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी करते हैं अथवा जिनका पक्का मकान है, उनका कार्ड नहीं बनेगा. इनके अलावा प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को कार्ड बना कर दिया जायेगा. एसडीओ के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
BREAKING NEWS
लीड :::: : ग्रामीणों ने ब्लॉक का किया घेराव
लीड :::: : ग्रामीणों ने ब्लॉक का किया घेराव ग्रामीणों ने कहा : राशन कार्ड केवल अमीरों का बना है, गरीब कहां जायेंगे24 गुम 5 में ब्लॉक गेट को घेरकर बैठे लोग24 गुम 6 में लोगों को समझाते एसडीओप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट के विभिन्न टोलाे व मुहल्लाे के ग्रामीणों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement