23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: ग्राउंड रिपोर्ट : : नक्सली डर नहीं, बेखौफ पड़े वोट

:4:::: ग्राउंड रिपोर्ट : : नक्सली डर नहीं, बेखौफ पड़े वोट लुटो पनसो के बूथ में नक्सलियों ने साटा था पोस्टरवोट बहिष्कार के बाद भी वोटर खुल कर डाले वोटसात बूथों पर लाठीधारी चौकीदार के भरोसे सुरक्षा थी.22 गुम 7 में नक्सलियों द्वारा साटा गया पोस्टर बगल में बूथ व गुजरते वोटर22 गुम 8 में […]

:4:::: ग्राउंड रिपोर्ट : : नक्सली डर नहीं, बेखौफ पड़े वोट लुटो पनसो के बूथ में नक्सलियों ने साटा था पोस्टरवोट बहिष्कार के बाद भी वोटर खुल कर डाले वोटसात बूथों पर लाठीधारी चौकीदार के भरोसे सुरक्षा थी.22 गुम 7 में नक्सलियों द्वारा साटा गया पोस्टर बगल में बूथ व गुजरते वोटर22 गुम 8 में गुमला के लुटो पनसो स्कूल के बूथ पर वोटिंग के बाद सन्नाटालुटो पनसो से लौट दुर्जय पासवानगुमला प्रखंड के उत्तरी भाग में लुटो पनसो गांव है. गुमला से 15 किमी दूर है. घोर नक्सल इलाका है. यहां लुटो पनसो स्कूल में सात बूथ (बूथ नं 19 से लेकर 25) था. नक्सलियों ने यहां वोट बहिष्कार किया था. तीन पोस्टर साटा गया था. एक पोस्टर ठीक स्कूल गेट व दो पोस्टर पेड़ पर साटा हुआ था. जिसमें नक्सलियों ने किसी भी ग्रामीण से वोट नहीं डालने का फरमान जारी किया था. लेकिन यहां नक्सलियों के मंसूबों पर वोटरों ने पानी फेर दिया और लोकतंत्र की जीत का झंडा गाड़ दिया. पोस्टर देख कर मतदानकर्मी डर गये थे. कुछ पलों के लिए वोटर भी वोट डाले या नहीं की ऊहापोह में थे. बूथ में लाठीधारी चौकीदारों के भरोसे सुरक्षा थी. सात से आठ बजे तक दो तीन वोट ही पड़े थे. लेकिन आठ बजे के बाद वोटर बेखौफ बूथ तक पहुंचने लगे और अपने मनपसंद के प्रत्याशी को वोट देने लगे. सभी सातों बूथों में 70 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ा है. बूथ नंबर 19 में 406 में 313 वोट पड़ा. वहीं बूथ नंबर 20 में 296 में 233, बूथ नंबर 21 में 303 में 238, बूथ नंबर 22 में 468 में 374, बूथ नंबर 24 में 236 में 194 और बूथ नंबर 25 में 176 में 124 पड़ा है. इन सातों बूथों से सोच से अधिक वोट पड़ने से प्रशासन खुश हैं. वहीं नक्सलियों ने जो चुनौती प्रशासन के सामने रखी थी, वह बौने साबित हुए. पीठासीन पदाधिकारी नकुल सरकार ने कहा कि जब मतदान केंद्र पहुंचे, तो सुना कि नक्सलियों ने पोस्टर साटा है. तभी पुलिस आयी और दो पोस्टर उखाड़कर ले गये. एक पोस्टर जमीन पर ही गिरा पड़ा हुआ था. पोस्टर देख कर डर लगा. लेकिन जब बूथ के अंदर घुस गये, तो सभी डर खत्म हो गया. वोटर खुल कर आने लगे और कतार में खड़े होकर वोट दिये. एक बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ गया था. पीठासीन पदाधिकारी तिनतियुस मिंज ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. एक भी वोट वोगस पड़ने नहीं दिया है. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वोट डाला है. वहीं वोटर मंगल ने कहा कि काहे का डर. गांव की सरकार चुनना था. हमने अपने वोट से चुन लिया. कोई डर व भय नहीं है.जहां पोस्टर सटा था, वहीं बूथ एजेंट बैठे थेजिस पेड़ पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का पोस्टर साटा था, उसी पेड़ के बगल में एक प्रत्याशी के बूथ एजेंट व समर्थक बैठे हुए थे. जो वोट डालने आनेवाले वोटरों को परची दे रहे थे. सबसे बड़ी बात कि पोस्टर देख कर लोग वहां से बड़े आराम से गुजर रहे थे. किसी के मन में कोई भय नहीं था. एक बूथ एजेंट ने कहा : अब इस क्षेत्र में नक्सली फरमान आम बात हो गयी है, लेकिन कोई अब नक्सलियों से नहीं डरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें