18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन हुए 67 नामांकन

तीसरे दिन हुए 67 नामांकन9 एसआइएम बानो 1- परचा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 9 एसआइएम बानो 3 गाजे-बाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशी.9 एसआइएमबानो 4- िजप प्रत्याशी शबनम देवी.बानो (सिमडेगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद में 26 व वार्ड के 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. माुखिया पद के लिए सीओ हारुण […]

तीसरे दिन हुए 67 नामांकन9 एसआइएम बानो 1- परचा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी. 9 एसआइएम बानो 3 गाजे-बाजे के साथ पहुंचे प्रत्याशी.9 एसआइएमबानो 4- िजप प्रत्याशी शबनम देवी.बानो (सिमडेगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद में 26 व वार्ड के 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. माुखिया पद के लिए सीओ हारुण रसीद व वार्ड प्रत्याशी बीडीओ सुलेमान मुंडरी के पास पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए बानो पंचायत से जसमती देवी, सुगंधित बागे, ज्योति देवी, प्रीतीवंती टोप्पो, बेड़ाइरगी से इलियाजर कडुंलना, आइमन कडुंलना, हेलना कडुंलना, कनारोंवा से सुनील समद, कोनसोदे से अनिमा आइंद, कुलन सुरीन, पबुडा से स्नेहलता मडकी, सोय से ढुमना पहान, जुसफ गुड़िया, मरसलन लुगुन, सुगड समद, बांकी से जुलियानी तोपनो, सिलवंती तोपनो, जमतई से सुसारी जोजो, रजनी जोजो, सरोज मुंडा, डुमरिया से रतनी होबो, गेनमेर से पुरुषोतम बड़ाइक, साहूबेड़ा से तुरतन गुड़िया, रायकेरा से विजय लुगुन, उकौली से नित्यानंद बड़ाइक व जमतई से कुमलिना जोजो ने नमांकन किया. बांकी पंचायत से मुखिया व वार्ड के लिए प्रत्याशी गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ पहुंचे थे.शबनम देवी ने किया नामांकनबानो(सिमडेगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन जिला परिषद पद के लिए बानो से एक प्रत्याशी पोसोर निवासी शबनम देवी ने नामांकन किया. शबनम देवी ने जिला निवार्चन पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें