लीड- जूनियर वर्ग में कक्षा सात प्रथमग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदशर्नी, क्राॅफ्ट, आर्ट व रंगोली प्रतियोगिता हुईएलडीजीए- 8 प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसडीओ. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल टायनी टास्क में विज्ञान प्रदशर्नी, क्राॅफ्ट, आर्ट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन व म्यूजिक लैब का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में एसडीओ रविशंकर शुक्ला मौजूद थे. मौके पर उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन किया. उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों में काफी प्रतिभा है. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई कर जिले व राज्य का नाम रौशन करने को कहा. वहीं प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी पढ़ाई, खेलकूद, अनुशासन व संस्कार देना उदेश्य है. प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में कक्षा पांच व छह को प्रथम तथा कक्षा पांच के ही बच्चों द्वारा निर्मित प्रदशर्नी को ही द्वितीय स्थान दिया गया. जूनियर वर्ग में कक्षा सात को प्रथम व द्वितीय तथा कक्षा आठ ए को तृतीय स्थान दिया गया. रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा पांच ए, छह बी, सात ए, आठ ए, नौ बी, 10 बी व 10वीं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, अनिता मिंज, हाजी सज्जाद खान, प्रो कुदुश कुरैशी, प्रमेश्वर साहू, अशोक खत्री, पंकज गुप्ता, गोवर्धन शर्मा, शंकर भगत सहित विद्यालय के एसके झा, रघुवीर शर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड- जूनियर वर्ग में कक्षा सात प्रथम
लीड- जूनियर वर्ग में कक्षा सात प्रथमग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदशर्नी, क्राॅफ्ट, आर्ट व रंगोली प्रतियोगिता हुईएलडीजीए- 8 प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसडीओ. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल टायनी टास्क में विज्ञान प्रदशर्नी, क्राॅफ्ट, आर्ट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन व म्यूजिक लैब का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में एसडीओ रविशंकर शुक्ला मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement