रंगोली प्रतियोगिता हुई9 गुम 16 में इस रंगोली को मिला प्रथम पुरस्कार.गुमला. संत पात्रिक विद्यालय गुमला में सोमवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में किया गया. जिसमें सीनियर, जूनियर व सब जूनियर है. सीनियर में वर्ग 9-12, जूनियर में 6-8 व सब जूनियर में वर्ग 1-5 तक छात्र-छात्राएं मौजूद थे. एचएम फादर रामू विसेंट मिंज ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. फादर रामू ने कहा कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता की अपार क्षमता है. उस कला में निखार लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीनियर वर्ग में प्रथम मोनिका कुमारी व दल, द्वितीय विनीता खाखा व दल, तृतीय दिलीप एक्का व दल, जूनियर में प्रथम आरती कुमारी व दल, द्वितीय उर्वशी खलखो व दल, तृतीय दिलीप एक्का व दल व सब जूनियर में प्रथम विद्या रोशनी तिग्गा एंड ग्रुप, द्वितीय अर्जुन तिग्गा एंड ग्रुप व तृतीय आकाश टोपनो एंड ग्रुप ने प्राप्त किया. विद्यालय प्रधान ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर सि. अर्चना, सि. मिनी मारिया, फा. पौल केरकेट्टा, फा. एरिक इंदवार, अंटीना कुजूर, मधु किरण, अनिल बारवा, विल्सन रिचर्ड, संतोष कुमार, संतोष साहू, पुनीत, कुणाल कुमार, शशि कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंगोली प्रतियोगिता हुई
रंगोली प्रतियोगिता हुई9 गुम 16 में इस रंगोली को मिला प्रथम पुरस्कार.गुमला. संत पात्रिक विद्यालय गुमला में सोमवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में किया गया. जिसमें सीनियर, जूनियर व सब जूनियर है. सीनियर में वर्ग 9-12, जूनियर में 6-8 व सब जूनियर में वर्ग 1-5 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement