13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां अंबे असरो की टीम विजेता

मां अंबे असरो की टीम विजेता गुमला. नवयुवक संघ पतिया व कुलाबिरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहीद गणपत राय पांडेय स्मारक चार दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को मां अंबे क्लब असरो पाहनटोली बनाम केएफसी आमकुली के बीच खेला गया. जिसमें दोनो ही टीमें निर्धारित समय पर गोल नहीं करने […]

मां अंबे असरो की टीम विजेता गुमला. नवयुवक संघ पतिया व कुलाबिरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहीद गणपत राय पांडेय स्मारक चार दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को मां अंबे क्लब असरो पाहनटोली बनाम केएफसी आमकुली के बीच खेला गया. जिसमें दोनो ही टीमें निर्धारित समय पर गोल नहीं करने पर मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के सहारे किया गया. जिसमें मां अंबे क्लब असरो ने केएफसी को 3-2 से पराजित कर विजेता बना. वहीं केएफसी दूसरे व विध्यांचल नगर गुमला की टीम तीसरे स्थान पर रही. मुख्य अतिथि जिप प्रत्याशी सुबोध कुमार लाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया. श्री लाल ने कहा कि नवयुवक संघ पतिया व कुलाबिरा से प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है. प्रतियोगिता से सद्भाव बढ़ता है. साथ ही युवाओं में खेल के प्रति रुचि जागृत होती है. विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को जिप प्रत्याशी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैच में रेफरी की भूमिका करमदयाल उरांव व ललित उरांव ने निभायी. टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर अनिल साहू, नितिन कुजूर, संतोष उरांव, बंटी सिंह, परशुराम महतो, किशु साहू, अजीत साहू, पुनई उरांव, संतोष महतो, राजू लोहरा, हेमंत सिंह, शिवशंकर साहू, लोहरमैन साहू, चंदन लाल, धर्मवीर लाल, बलदेव साहू, राजू खडि़या सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें