गुमला : डीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को लगे जनता दरबार में घाघरा के टाना भगत इंटर महाविद्यालय की इतिहास विभाग की व्याख्याता अरुणा लकड़ा ने डीसी को आवेदन देकर महाविद्यालय के प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है.
शिकायतकर्ता अरुणा ने आवेदन के माध्यम से प्राचार्य द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है. आवेदन में उल्लेखित है कि अरुणा वर्ष 2005 में पांच दिसंबर को टाना भगत इंटर महाविद्यालय में इतिहास विभाग में व्याख्याता के रूप में योगदान दी. इधर वर्ष 2015 भी खत्म होने को है.
इसके बाद भी अभी तक अरुणा को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जबकि महाविद्यालय के अन्य सभी व्याख्याताओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है. अरुणा ने आवेदन में यह भी उल्लेखित किया है कि वह शादीशुदा नहीं है. इसलिए प्राचार्य बार-बार शादी कर लो बोल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं.
साथ ही महाविद्यालय के अन्य स्टाफों से भी बात नहीं करने देते हैं और क्लास खत्म होने के बाद बैठा कर प्रताड़ित करते हैं. यहां तक की हाजिरी रजिस्टर भी प्राचार्य अपने पास ही रखते हैं और हाजिरी नहीं बनाने देते हैं. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से भी प्रताड़ित करते हैं. जनता दरबार में गुमला प्रखंड स्थित पतिया सिकरियाटोली के बालेश्वर बड़ाइक ने डीसी को आवेदन देकर जमीन की अवैध रूप से की जा रही बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
इस संबंध में बालेश्वर ने डीसी को आवेदन दिया है. बालेश्वर ने बताया कि गुमला में काम नहीं मिलने पर बाहर रह कर कमा-खा रहा है. लेकिन गुमला में उनके अपने खानदान के लोग गुमला के खाता नंबर 54 के सभी प्लॉटों से जमीन को अपना हिस्सा बता कर अवैध तरीके से बिक्री कर रहे हैं. जनता दरबार में टाना भगतों ने भी डीसी को आवेदन देकर अपनी समस्या का समाधान का मांग की है. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी आवेदन देकर समस्या समाधान की मांग की है.