वृक्ष से पृथ्वी में मानव जीवन सुरक्षित : संजीव 2 गुम 11 में पौधरोपण करते शिक्षक.प्रतिनिधि, गुमलासंध्या रानी आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पालकोट रोड में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. विभिन्न प्रकार के 20 पौधे विद्यालय परिसर में लगाये गये. जिसमें आम, लीची, कटहल, जामुन, सागवान, सखुआ, नींबू के पौधे शामिल हैं. निदेशक सजीव गुप्ता ने कहा कि वनों की अवैध अंधाधुंध कटाई से हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. वन मानव जीवन के लिए आवश्यक है. वर्तमान में सभी नागरिकों का कर्त्तव्य है कि अपने जीवन में एक-एक पेड़ अवश्य लगायें और उसका संरक्षण करें. पौधे जब बड़े होंगे, तो वह हमें छावं के साथ आॅक्सीजन व अन्य जरूरतमंद संसाधन उपलब्ध करायेंगे. एचएम दीपम् बनर्जी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ आवश्यक है. जब तक इस धरती पर वृक्ष है, तभी तक मानव जीवन सुरक्षित है. वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या व प्रदूषण के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. जिससे मानव जीवन खतरे में है. आप सभी बच्चे अपने-अपने घर में खाली पडे़ स्थलों में एक एक पौधरोपण कर उसका संरक्षण करें. साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी पौध रोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित करें. मौके पर शिक्षिका मैत्री अधिकारी, विनीता सिंह, निहारिका सिंह, सीमा तिवारी, जयकिशोर कुमार, विपुल केसरी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
वृक्ष से पृथ्वी में मानव जीवन सुरक्षित : संजीव
वृक्ष से पृथ्वी में मानव जीवन सुरक्षित : संजीव 2 गुम 11 में पौधरोपण करते शिक्षक.प्रतिनिधि, गुमलासंध्या रानी आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पालकोट रोड में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. विभिन्न प्रकार के 20 पौधे विद्यालय परिसर में लगाये गये. जिसमें आम, लीची, कटहल, जामुन, सागवान, सखुआ, नींबू के पौधे शामिल हैं. निदेशक सजीव गुप्ता ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
