14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :6:::: गुमला में साई सेंटर का नेशनल एकेडमी बनेगा

लीड :6:::: गुमला में साई सेंटर का नेशनल एकेडमी बनेगा साई सेंटर कोलकाता के डायरेक्टर बीएस सिंघल ने इग्नासियुस स्कूल के खेल मैदान का निरीक्षण किये 2 गुम 1 में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का निरीक्षण करते डायरेक्टर.2 गुम 2 में डायरेक्टर का स्वागत करते फा इरेनसियुस.प्रतिनिधि, गुमला गुमला में साई सेंटर के लिए नेशनल लेबल का […]

लीड :6:::: गुमला में साई सेंटर का नेशनल एकेडमी बनेगा साई सेंटर कोलकाता के डायरेक्टर बीएस सिंघल ने इग्नासियुस स्कूल के खेल मैदान का निरीक्षण किये 2 गुम 1 में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का निरीक्षण करते डायरेक्टर.2 गुम 2 में डायरेक्टर का स्वागत करते फा इरेनसियुस.प्रतिनिधि, गुमला गुमला में साई सेंटर के लिए नेशनल लेबल का एकेडमी बनेगा. साई सेंटर कोलकाता के डायरेक्टर बीएस सिंघल ने यह जानकारी दी है. वे गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में संचालित हो रहे हॉकी खिलाड़ियों के डे-बोर्डिंग की स्थिति से अवगत होने के लिए सोमवार को गुमला आये हुए थे. गुमला आने के बाद उन्होंने संत इग्नासियुस हाई स्कूल का अवलोकन किया और स्कूल परिसर स्थित हॉकी के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड व फुटबॉल के जुबली ग्राउंड सहित हॉकी खिलाड़ियों के रहने व प्रैक्टिस ग्राउंड आदि का जायजा लिया. स्कूल के एचएम फादर इरेनिसुयस मिंज से डे-बोर्डिंग के संचालन में होनेवाली परेशानियों और खिलाड़ियों के रहने-खाने आदि की जानकारी ली. ज्ञात हो कि पूर्व में संत इग्नासियुस हाई स्कूल में साई सेंटर संचालित था, जो बाद में बंद हो गया. जबकि इसी सेंटर से कई खिलाड़ियों ने गुमला जिला सहित पूरे विश्व में भारत देश का कई बार नाम रोशन किया है. लेकिन सेंटर बंद होने के कारण यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंठित होने लगी. इस संबंध में डायरेक्टर ने कहा कि संत इग्नासियुस हाई स्कूल में साई सेंटर के लिए नेशनल लेबल का एकेडमी चल सकता है. यहां पर्याप्त ग्राउंड और सुविधाएं हैं. फिलहाल यहां हॉकी डे-बोर्डिंग सेंटर की पुन: शुरूआत की जा रही है. इसके बाद अन्य खेलों के लिए भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कहा कि देश में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. विविध प्रकार के खेलों के बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों को बढ़ावा देना और मंच प्रदान करना साई सेंटर का उद्देश्य है. इस दौरान गुमला जिला में खेल की स्थिति पर चर्चा करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि गुमला खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. फिर भी खेल के क्षेत्र में जिले को और भी ज्यादा बेहतर बनाना है. इसके लिए हम सबों को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. मौके पर राष्ट्रीय कोच सुशील वर्मा, स्कूल के एचएम फादर इरेनसियुस मिंज, प्लस टू के एचएम फादर मनोहर खोया, प्रशिक्षक मोहम्मद रिजवान उपस्थित थे. इससे पहले अधिकारियों के पहुंचने पर फादर इरेनसियुस मिंज ने उनका स्वागत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें