:6:::: 300 पशुपालकों को जागरूक किया गयाबाएफ कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक फोटो- एलडीजीए- 7 बैठक करते डीडीसी. लोहरदगा. जिला स्तरीय बाएफ कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बायफ कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 30 बायफ केंद्र हैं. जहां 79703 कृत्रिम गर्भाधान हुआ है. जिसमें सफल गर्भित गायों की संख्या 43233 है. 13324 संतति उत्पन्न, 1897 संतति दूध में आयी तथा बछिया पालन पोषण योजना में काल्फ स्टार्टर 59270 किलो, संतुलित पशु आहार 1056300 किलो, वयस्क पशु आहार में 1684 पशुपालक को रजिस्ट्रेशन कर 960100 किलो अनुदानित दर पर वितरण किया गया. खरीफ मौसम के हरा चारा का बीज 16856 किलो, नि:शुल्क 1195 पशुपालकों को दिया गया. अजोला उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए छह गर्भशाला के माध्यम से 300 पशुपालक को जागरूक किया गया. पशु उत्पादकता शिविर 280 हुआ है. पशुपालन एवं बाएफ के द्वारा संयुक्त शिविर किया जा रहा है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि व्यस्क पशुआहार में 1684 पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. मौके पर सुरेश कुमार, सुषमा लकड़ा, चंद्रदीप सिंह, मुनीफ अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:6:::: 300 पशुपालकों को जागरूक किया गया
:6:::: 300 पशुपालकों को जागरूक किया गयाबाएफ कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक फोटो- एलडीजीए- 7 बैठक करते डीडीसी. लोहरदगा. जिला स्तरीय बाएफ कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बायफ कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 30 बायफ केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement