25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :6::::: पेशरार व कस्किो में पंचायत चुनाव की गहमागहमी

लीड :6::::: पेशरार व किस्को में पंचायत चुनाव की गहमागहमीफोटो- एलडीजीए- 15 नामांकन दाखिल करने जाती प्रत्याशी, एलडीजीए-16 नामांकन पत्र दाखिल करती उम्मीदवार, एलडीजीए-17 गाजा बाजा के साथ पहुंचे लोग. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड के सभी नौ पंचायतों को मिला कर कुल 10 प्रपत्र की बिक्री हुई. वहीं वार्ड के लिए 36 प्रपत्रों की बिक्री […]

लीड :6::::: पेशरार व किस्को में पंचायत चुनाव की गहमागहमीफोटो- एलडीजीए- 15 नामांकन दाखिल करने जाती प्रत्याशी, एलडीजीए-16 नामांकन पत्र दाखिल करती उम्मीदवार, एलडीजीए-17 गाजा बाजा के साथ पहुंचे लोग. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड के सभी नौ पंचायतों को मिला कर कुल 10 प्रपत्र की बिक्री हुई. वहीं वार्ड के लिए 36 प्रपत्रों की बिक्री हुई. जिसमें खरकी पंचायत को छोड़ सभी आठ पंचायत से एक एक मुखिया प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. देवदरिया से निमा देवी, नवाडीह से अल्फ्रेड पाल सिंह, परहेपाट से ललिता भगत, बेटहट से अलावंती देवी, बगडू से दीपक लकड़ा, हिसरी से सुचित्रा भगत, अरेया से विपता भगत, पाखर से दसमी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन प्रपत्र भरा. खरकी से एक भी मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन नहीं कराया गया. वार्ड सदस्य के लिए 24 ने नामांकन दर्ज कराया. वहीं पेशरार प्रखंड से मुखिया पद के लिए नौ प्रपत्रों की बिक्री हुई एवं वार्ड के लिए 16 प्रपत्र बिके. मुखिया पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन प्रपत्र भरा वहीं वार्ड के लिए छह लोगों ने परचा दाखिल किया. उत्साहित हैं लोगकिस्को एवं पेशरार प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव होना है. नामांकन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. लोग अपने अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच रहे हैं. प्रखंड परिसर में रौनक बढ़ गयी है. चाय-पान की दुकानों पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ लगी है. खाने-खिलाने का दौर भी जारी है. लोग चुनावी चर्चा में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें