चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा
गुमला : गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा के नेतृत्व में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर होल्डिंग टैक्स व जल कर कम करने की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि गुमला नगर में होल्डिंग एवं जल कर टैक्स कम करने के लिए आपसे पूर्व में भी आग्रह किया गया था. टैक्स कम करने को लेकर चेंबर कार्यालय में 24 जुलाई 13 को एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. गोष्ठी में सबों को विश्वास दिलाया गया था कि 26 जुलाई को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सहमति बना कर टैक्स कम कर दिया जायेगा.
समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त बैठक में बीस वार्ड पार्षद में से 18 वार्ड पार्षदों ने टैक्स कम करने पर सहमति दी थी. फिर भी टैक्स कम करने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ. साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया गया था. ज्ञापन सौंपने में उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, अमित महेश्वरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मंत्री, सचिव सरयू प्रसाद साहू, राजेश गुप्ता, अभिजीत कुमार जायसवाल, रोहित मंत्री, विकास कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अंतिम निर्णय 28 को : नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 28 अक्टूबर को नगर पंचायत बोर्ड बैठक में टैक्स कम करने का निर्णय अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद योगेंद्र प्रसाद साहू ने जल कर व होल्डिंग टैक्स कम करने के बावत बताया कि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी के राजनीति के कारण सहमति के बावजूद कमेटी का गठन किया.
नगर पंचायत की होगी तालाबंदी (दामोदर कसेरा) नगर पंचायत गुमला के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के जवाब पर चेंबर अध्यक्ष दामोदर क सेरा ने कहा कि अगर नगर पंचायत, टैक्स कम नहीं करता है तो चेंबर विवश होकर चरणबद्ध रूप से आंदोलन करने को बाध्य होगा. चरणबद्ध आंदोलन में अध्यक्ष कार्यालय सहित नगर पंचायत की तालाबंदी, धरना व भूख हड़ताल तक करेगी. जिसकी सारी जवाबदेही नगर पंचायत गुमला की होगी.