12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड-फ्लैग… दो दिनी जिलास्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

लीड-फ्लैग… दो दिनी जिलास्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हेडिंग- 1500 मीटर दौड़ में संतोष उरांव प्रथमजनजाति समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर: डीडीसी एलडीजीए-1 दीप प्रज्जवलित करते डीडीसी. एलडीजीए-2 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-3 प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी. एलडीजीए- 10 हरी झंडी दिखाकर उदघाटन करते डीडीसी व नीरू शांति भगत. लोहरदगा. ललित नारायण […]

लीड-फ्लैग… दो दिनी जिलास्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हेडिंग- 1500 मीटर दौड़ में संतोष उरांव प्रथमजनजाति समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर: डीडीसी एलडीजीए-1 दीप प्रज्जवलित करते डीडीसी. एलडीजीए-2 मंच पर बैठे अतिथि.एलडीजीए-3 प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी. एलडीजीए- 10 हरी झंडी दिखाकर उदघाटन करते डीडीसी व नीरू शांति भगत. लोहरदगा. ललित नारायण स्टेडियम में दो दिवसीय वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा जिलास्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसका उदघाटन डीडीसी दानियल कंडुलना द्वारा झंडोत्तोलन व भगवान राम तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि जनजाति समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है. झारखंड की राजधानी रांची में राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्द्धा का आयोजन वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा किया जा रहा है. जिला स्तर पर जो खिलाड़ी चयनित होंगे, आगे की प्रतियोगिता में बेहत्तर प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करेंगे तो राष्ट्रीय स्तर की स्पर्द्वा जीतकर जिले का नाम रौशन करेंगे. सचिव उमाकांत ने कहा कि जिला स्तरीय खेल स्पर्द्धा का आयोजन वनवासी युवाओं में खेल प्रतिभा को मजबूती प्रदान करते हुए प्रांत व राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्द्धा तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी बोकारो में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सीताराम शर्मा, सचिदानंद लाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार, वीरेंद्र शर्मा, धीरजमल गोप, वीरेंद्र देवघरिया, डॉ नंदा प्रसाद, सुलेखा कुमारी, किनेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ रेस में पंचमुनी कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय व चंद्रमुखी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सीनियर ग्रुप बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में संतोष उरांव को प्रथम, अनिल मुंडा को द्वितीय व नीरज उरांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सब जूनियर पुरुष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में सीताराम उरांव प्रथम, दया ज्योति उरांव द्वितीय व राम विलास उरांव तृतीय स्थान पर रहें. सीनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय अनिता लकड़ा व सविता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पूजा एक्का, सोनिया एक्का, श्रृष्टि किंडो, जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में देवमनी कुमारी, सुरभि शैली उरांव, सुमंती कुमारी, बालक सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में रामविलास उरांव, इंद्रनाथ उरांव, सहावीर उरांव, जुनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विजय उरांव, असीम पन्ना, जयकांत उरांव, सब जूनियर बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में पूजा एक्का, सोनिया एक्का, अनुराधा कुमारी, जूनियर बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में श्रीमती कुमारी, देवमनी कुमारी, संतोषी टोप्पो, सब जूनियर बालक वर्ग के 200 मी दौड़ में रवि उरांव, सीताराम उरांव, अजित उरांव, जूनियर बालक वर्ग के 200 मी दौड़ में विनय उरांव, जयकांत उरांव, अजीत उरांव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अगले दौर में प्रवेश किये. वहीं मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को सुबह छह बजे शुरू होगी. मैराथन दौड़ बालिका वर्ग में सात व 14 किमी की दौड़ व बालक वर्ग में 21 एवं 42 किमी की दौड़ होगी. मौके पर नीरू शांति भगत, राम बल्लभ भारती, धनप्यारी यादव, अनिता साहू, राजेश भगत, नीरज कुमार नलिन, कुबेर भगत, लक्ष्मी नारायण भगत, राघव राणा, ब्रजमनी पाठक, प्रमिला कुमारी, मधुबाला कुमारी, राजेश्वर उरांव, सुकरा उरांव, मंगल उरांव, बसंती देवी, ऋषि रंजन,डोमन चंद महतो, अजय कुमार प्रजापति, जोधन सिंह, शशि भगत, सचिन कुमार, प्रकाशित मिंज, गुंजन , राकेश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें