17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं से अवगत हुए बंधु तर्किी

समस्याओं से अवगत हुए बंधु तिर्कीएलडीजीए-6 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. भंडरा/लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने भंडरा प्रखंड के धोबाली, तेतरपोका, मुसलिम टोली, उरांव टोली, नगड़ी, मकुंदा, कुम्हरिया, अंबाटोली, अकाशी टंगराटोली, चट्टी, सदर प्रखंड के ईटा गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया […]

समस्याओं से अवगत हुए बंधु तिर्कीएलडीजीए-6 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. भंडरा/लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने भंडरा प्रखंड के धोबाली, तेतरपोका, मुसलिम टोली, उरांव टोली, नगड़ी, मकुंदा, कुम्हरिया, अंबाटोली, अकाशी टंगराटोली, चट्टी, सदर प्रखंड के ईटा गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि हमारे गांव में पलायन, सिंचाई का अभाव, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. इंदिरा आवास के लिए पांच से 10 हजार रुपये घूस लिया जाता है. बिचौलिया राज हावी है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सिंचाई की सुविधा होती, तो हमलोग वर्ष भर खेती करते. लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को वर्षों से आवेदन दे रहे हैं, लेकिन उसे कचरे में फेंक दिया जाता है. इंदिरा आवास व वृद्दा पेंशन सिर्फ कागज में दिखते हैं. श्री तिर्की ने कहा कि यहां का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है. मुख्यमंत्री के लोहरदगा प्रवास के दौरान जमा हुए आवेदन को शंख नदी में फेंक देना इसका उदाहरण है. यहां जनता की सुननेवाला कोई नहीं है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया है. जिले में एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है. जहां एमए की पढ़ाई नहीं होती है. गरीब के बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. जनप्रतिनिधियों को सिर्फ वोट के समय जनता की याद आती है. श्री तिर्की ने कहा कि आज सूखे की स्थिति है लेकिन जनता के लिए कोई गंभीर नहीं है. कहा कि अगर जनता मुझे यहां काम करने का मौका दें, तो साल भर के अंदर काम दिखने लगेगा. मौके पर लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, खुर्शीद आलम, संतोष पंडित, हफिजुल खान, मनोज साहू, गुलशन उरांव, विजय उरांव,हूमन साहू, जमिल अंसारी, विनोद उरांव, अब्दुल अंसारी, इदरिश अंसारी, इसलाम अंसारी, मंटू अंसारी, सहाबुदीन अंसारी, नंदू महली, करमा उरांव , बुधराम उरांव, भागवत उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें