21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़ू में मुहर्रम का जुलूस निकला

कुड़ू में मुहर्रम का जुलूस निकलाफोटो (3) मुहर्रम जुलूस का नेतृत्व करते पदाधिकारी.(4) खेल दिखाते प्रतिभागी.(5) मंचासीन बीडीअो, थाना प्रभारी एवं अन्य.कुड़ू (लोहरदगा). मुहर्रम प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुड़ू शहरी क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस निकाला गया. इंदिरा गांधी चौक पर खिलाड़ियों ने कला का प्रदर्शन किया. सफल प्रतिभागियों को समिति द्वारा सम्मानित किया […]

कुड़ू में मुहर्रम का जुलूस निकलाफोटो (3) मुहर्रम जुलूस का नेतृत्व करते पदाधिकारी.(4) खेल दिखाते प्रतिभागी.(5) मंचासीन बीडीअो, थाना प्रभारी एवं अन्य.कुड़ू (लोहरदगा). मुहर्रम प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुड़ू शहरी क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस निकाला गया. इंदिरा गांधी चौक पर खिलाड़ियों ने कला का प्रदर्शन किया. सफल प्रतिभागियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया. गाजे-बाजे के साथ मुहर्रम का जुलूस बटम टोली से प्रारंभ हुआ. इस जुलूस में तुर्क टाकू, इसलामनगर ब्लॉक मोड़, जिदो समेत अन्य अखाड़े शामिल हुए. ब्लॉक मोड़ से जुलूस इंदिरा गांधी चौक पहुंचा. जगह-जगह पर खिलाड़ियों ने अपने कला से सबका मन मोह लिया. तलवार, लाठी, फरसा, बलम समेत अन्य हथियारों से खिलाड़ियों ने कई प्रकार के खेल दिखाये. इंदिरा गांधी चौक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मौके पर अतिथि के रूप में बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, सरपरस्त जफर खान, सलीम अमीर, जिबरील खलीफा, आरिफ खान, ओमकार साहू, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, सबीर अंसारी, सलीम पांडू समेत मुहर्रम कमेटी के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें