एल… हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया फोटो- एलडीजीए-24 थाना टोली अखाड़र में मौजूद कमिटी के पदाधिकारी,एलडीजीए-25 खेल का नुमाईश करते लोग, एलडीजीए-27 कैरो में जुलूस में शामिल लोग. लोहरदगा. जिले में मुहर्रम सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया. मोहल्ले मोहल्ले में लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे और खेल का प्रदर्शन किया. ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया और खेल का आयोजन हुआ. मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे. इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम मनाया जाता है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में परंपरागत तरीके से फतेहा कराया गया. इसके बाद उस्ताद द्वारा शस्त्र परिचालन कराया गया. बताया जाता है कि मुहर्रम की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था. हजरत इमाम हुसैन ने कभी अधीनता स्वीकार नहीं किये. हुसैन को जंग के दौरान नमाज अदा करते समय शहीद किया गया था. इमाम हुसैन सच का लोहा मनवाने के लिए सर कटवाने वाले हुसैनी हैं. मुहर्रम को लेकर कई स्थानों पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र में जगह जगह लाउडस्पीकर लगाकर हुसैन के याद से संबंधित गाना बज रहा था. इधर कैरो प्रखंड में मुहर्रम मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हुसैनी अखाड़ा में रखा गया ताजिया को साथ लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकल कर स्कूल स्थित मुहर्रम मेला पहुंचा, जहां मेला लगाया गया. सेन्हा , किस्को में भी जुलूस निकाल कर मेला का आयोजन किया गया. भंडरा में मुहर्रम इधर भंडरा थाना क्षेत्र में त्याग और कुर्बानी का प्रतीक त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुहर्रम के अवसर पर गांव गांव में ताजिया बनायी गयी. तथा ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर सोरंदा, बलसोता, सेमरा, तेतरपोका, उदरंगी, मसमानो में मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. मेला में नुमाइशी शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था हेतु विशेष व्यवस्था की गयी थी.
एल… हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया
एल… हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया फोटो- एलडीजीए-24 थाना टोली अखाड़र में मौजूद कमिटी के पदाधिकारी,एलडीजीए-25 खेल का नुमाईश करते लोग, एलडीजीए-27 कैरो में जुलूस में शामिल लोग. लोहरदगा. जिले में मुहर्रम सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया. मोहल्ले मोहल्ले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement