33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एल… गांगुपारा में जतरा संपन्न

एल… गांगुपारा में जतरा संपन्न फोटो-एलडीजीए-26 जतरा में मांदर बजाते सुखदेव भगत. लोहरदगा. सदर प्रखंड के गांगुपारा में जतरा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. जतरा स्थल पर पहुंचने पर श्री भगत का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा […]

एल… गांगुपारा में जतरा संपन्न फोटो-एलडीजीए-26 जतरा में मांदर बजाते सुखदेव भगत. लोहरदगा. सदर प्रखंड के गांगुपारा में जतरा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मौजूद थे. जतरा स्थल पर पहुंचने पर श्री भगत का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इसमें सभी वर्गों की भागीदारी होती हेै जिससे लोगों में आपसी भाईचारगी को बल मिलता है. वर्षो से इस क्षेत्र में जतरा का आयोजन होते आ रहा है. हमंे झारख्ंाडी संस्कृति को और मजबूत करने की आवश्यकता है. जतरा में आये खोड़हों के द्वारा नृत्य एवं संगीत हमारे मन को भाता ही है तथा ये समाज में सामुदायिकता का संदेश भी देता है जिससे सामुदायिकता और प्रगाढ़ होता है. मुहर्रम कमिटी के लोग भी गाजे बाजे के साथ इस जतरा में शामिल हुए जो जिले में अमन एवं शांति के लिए एक उदाहरण है . मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक साहू, सहदेव उरांव, चंदर उरांव, सुनिल उरांव, सिलवंती देवी, साजिद अहमद चंगू, विरया उरांव, श्याम उरांव, प्रदीप उरांव, बासुदेव उरांव, रितेश उरांव, राजेश गडेरी, नितिश उरांव, महफुज अंसारी, प्रवेज अंसारी, प्रदीप उरांव, बालदेव उरांव, सददाम अंसारी, अतीश भगत, अशोक उरांव, मुमताज अंसारी, संजय महतो, कृष्णा महतो, राजू राम, अजय राम, सतार अंसारी, नौशाद अंसारी, सतीश उरांव, मनीष उरांव, छोटू उरांव, मुरी उरांव, लालदेव उरांव, सुलेखा उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें