29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी2… कुटवां गांव का नहीं हुआ विकास : ग्रामीण

जी2… कुटवां गांव का नहीं हुआ विकास : ग्रामीण 24 गुम 1 में कुटवां गांव के ग्रामीण24 गुम 2 में सुबोध लालप्रतिनिधि, गुमला.गुमला सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कुटवां गांव का विकास अभी तक नहीं हुआ. गांव के लोग विकास को तरस रहे हैं. पंचायत चुनाव के पांच साल गुजरने के बाद जिला परिषद […]

जी2… कुटवां गांव का नहीं हुआ विकास : ग्रामीण 24 गुम 1 में कुटवां गांव के ग्रामीण24 गुम 2 में सुबोध लालप्रतिनिधि, गुमला.गुमला सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कुटवां गांव का विकास अभी तक नहीं हुआ. गांव के लोग विकास को तरस रहे हैं. पंचायत चुनाव के पांच साल गुजरने के बाद जिला परिषद व मुखिया विकास करने में नाकाम साबित हुए हैं. यह कहना ग्रामीणों की है. गांव की समस्या को लेकर बैठक हुई. मौके पर युवा समाज सेवी भोला चौधरी ने शिरकत की. लोगों ने श्री चौधरी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा बारिश नहीं हुई. सुखाड़ की स्थिति है. कई परिवार पलायन कर गये. गांव में सड़क, पानी व बिजली की समस्या है. नया सड़क बना था. वह भी टूट गया. इस क्षेत्र में विकास के नाम पर लूट हो रही है. बैठक में तेज लकड़ा, चैतु गोप, रामधन सिंह, जेबियर एक्का, प्रदीप सिंह सहित कई लोग थे.पूर्वी क्षेत्र का नहीं हुआ विकास : सुबोधविधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुबोध कुमार लाल ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मुरकुंडा, कलिगा, वृंदा, उरमी, डुमरडीह, अंबवा, चरकाटांगर जामटोली, टैसेरा, कोटेंगसेरा गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है. पांच साल में एक भी काम नहीं हुआ है. जनता को ठग कर पूर्व के प्रतिनिधियों ने वोट लिया. पर विकास नहीं किया. अभी चुनाव होने वाला है. लोग जागरूक बनें. विकास करने वाले का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका है. इस क्षेत्र का बहुत पहले विकास हो जाना चाहिए थे. लेकिन हो नहीं सका. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से इस क्षेत्र के विकास का पूरा प्रयास करूंगा. जरूरत है, लोग साथ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें