फोटो है : विभिन्न पदों के लिए 153 आवेदन की बिक्री 24 गुम 13 में नामांकन केंद्र का बेरीकेडिंग किया गयाप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दो दिन में 153 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. इसमें मुखिया के 76, पंचायत समिति सदस्य के 22, वार्ड सदस्य के 48 व जिला परिषद सदस्य के सात आवेदनों की बिक्री हुई है. इसमें गुमला प्रखंड के लिए मुखिया के 55, वार्ड सदस्य के 33, पंचायत समिति सदस्य के 18 व जिला परिषद के सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. जबकि बसिया में पंचायत समिति सदस्य के चार आवेदन बिके हैं. मुखिया के 21 व वार्ड के 15 पत्र बिके पालकोट. प्रखंड में मुखिया पद के लिए 21 नामांकन पत्र व वार्ड सदस्य के लिए 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र खरीदनेवालों में टेंगारिया के प्रेमचंद उरॉव, आनंद किशोर बड़ाइक, पुरुषोत्तम कुजूर, चंद्रकिशोर खडि़या, बंगरू की पूनम उराईन, पूनम एक्का, इगेनेशिया लकड़ा, कमलेश बरला, बिलिंगिबरा की मायावती देवी, देवपाल खडि़या, कुलुकेरा के विदन गुड़िया, बगेसेरा के बैदेही कुमारी, लोगरा के दिलु खडि़या, दक्षिणी पालकोट के जितेंद्र मुंडा, कोलेंग की सुषमा केरकेटटा, उमड़ा की मायावती देवी, सुशांति मिंज, डहुपानी की प्रतिमा लकड़ा, बघिमा के मनभरण बड़ाइक, संतोष टेटे, उत्तरी पालकोट की पूनम देवी है. नामांकन केंद्रों का बांस से हुआ घेरावगुमला में सभी नामांकन केंद्रों का घेराव किया गया. बांस से घेरा किया गया है. अंदर जाने के लिए एक प्रवेश द्वारा बनाया गया है. वहीं बेरीकेडिंग के आसपास से दुकानों को हटा दिया गया है. वोटर लिस्टर नहीं मिलने से परेशानीगुमला. खरका के पंचायत समिति सदस्य कमलेश भगत ने कहा कि वोटर लिस्ट नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. चुनाव सर पर है. लेकिन जिला द्वारा अभी तक प्रखंड को वोटर लिस्ट की सूची नहीं भेजी गयी है. इससे बूथ व वार्ड की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गयी है. यहां बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री भी चालू कर दी गयी है. प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदने के लिए उमड़ने लगे हैं. लेकिन उन्हें वोटर लिस्ट नहीं मिल रहा है. जिससे चुनाव के संबंध में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.
BREAKING NEWS
फोटो है : विभन्नि पदों के लिए 153 आवेदन की बक्रिी
फोटो है : विभिन्न पदों के लिए 153 आवेदन की बिक्री 24 गुम 13 में नामांकन केंद्र का बेरीकेडिंग किया गयाप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए दो दिन में 153 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. इसमें मुखिया के 76, पंचायत समिति सदस्य के 22, वार्ड सदस्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement