युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तारघटना केरसई थाना क्षेत्र की, दोनों आरोपी पकड़े गयेप्रतिनिधिकेरसई: दो युवकों ने स्कूटी में एक नाबालिग युवती को जबरन अपने साथ ले जा कर उसके साथ बारी बारी से मुंह काला किया. घटना केरसई थाना क्षेत्र के करईगुड़ा चौंक के पास घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात को केरसई करईगुड़ा निवासी 14 वर्षीय युवती अपनी एक सहेली व एक युवक के साथ कुरडेग में दशहरा मेला देखने गयी थी. मेला देखने के बाद अहले सुबह शुक्रवार को युवती अपनी सहेली व युवक के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में पीछे आ रहे एक टेेंपो में सवार 5- 6 युवक आये तथा करईगुड़ा चौक के पास दोनों युवती व एक युवक को रोक कर धमकाने लगे. इसी बीच एक स्कूटी में सवार दो युवक रोहन मिंज किनकेल करईगुड़ा निवासी व अंजन एक्का बरटोली निवासी चौंक के पास आये. दोनों युवकों ने जबरन एक युवती को स्कूटी में बैठा कर चौंक से थोड़ी दूरी पर गये. एक अन्य युवती ने किसी प्रकार जान बचा कर शोर मचाते हुए भागने में सफल रही. युवती के साथ जो युवक था, उसे असामाजिक तत्वों ने डरा धमका दिया. युवती की शोर सुन कर आसपास के गांव के लोग जमा हो गये. इसी क्रम में गांव के लेगों ने रोहन मिंज व अंजन एक्का को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवको को पकड़ने के बाद घटना की सूचना केरसई पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर बलात्कार के आरोपी रोशन मिंज व अंजन एक्का को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
BREAKING NEWS
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तारघटना केरसई थाना क्षेत्र की, दोनों आरोपी पकड़े गयेप्रतिनिधिकेरसई: दो युवकों ने स्कूटी में एक नाबालिग युवती को जबरन अपने साथ ले जा कर उसके साथ बारी बारी से मुंह काला किया. घटना केरसई थाना क्षेत्र के करईगुड़ा चौंक के पास घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement