14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ पर एफआइआर करने का निर्देश

कार्यपालक अभियंता को कारण बताओ नोटिस गुमला : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति गुमला की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता लोकसभा उपाध्यक्ष सह खुंटी लोक सभा क्षेत्र के सांसद कड़िया मुंडा ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो व कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि एनपीसीसी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम […]

कार्यपालक अभियंता को कारण बताओ नोटिस

गुमला : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति गुमला की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता लोकसभा उपाध्यक्ष सह खुंटी लोक सभा क्षेत्र के सांसद कड़िया मुंडा ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी.

बैठक में बताया गया कि एनपीसीसी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिला में कुल 138 सड़क का निर्माण कराया जाना है. यह योजना लगभग डेढ़ अरब रुपये की है.श्री मुंडा ने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.

कई जगहों पर स्थानीय ग्रामीणों की रैयती जमीन को अधिग्रहण कर सड़क बनाया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिह्न्ति करें और उन्हें मुआवजा दें. अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण करें. रांची स्थित एनपीसीसी कार्यालय को अविलंब गुमला लाने को कहा गया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाये गये कई सड़कों की स्थिति वर्तमान में काफी खराब है. काम कराने वाले कॉन्ट्रेक्टरों को ब्लैकलिस्ट किया जायेगा.

उन लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी. अध्यक्ष महोदय ने जिला अभियंता को आदेश दिया कि जेइ बैद्यनाथ तिवारी के पूरे कार्यो का मूल्यांकन कर उसके खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायें. क्योंकि वह राशि लेकर कई माह से फरार है. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जीतन दास बैठक में अनुपस्थित पाये गये. उनसे कारणपृच्छा की मांग की गयी.

बैठक में शामिल लोग

बैठक में पूर्व पर्यटन मंत्री सह सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, सांसद सुदर्शन भगत, गुमला विधायक कमलेश उरांव, डीसी वीणा श्रीवास्तव, डीडीसी पुनई उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नागी सिंह कुंटिया, डीपीआरओ सुनीता धान, डीएसइ अजरुन प्रसाद, जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, उपाध्यक्ष उषा देवी, डीपीओ महेश भगत सहित सभी विभागों के अधिकारी विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें