::: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें: बिशप लिटिल फ्लावर इंगलिश मिडियम स्कूल का उदघाटन समारितन सिस्टर संस्था केरल द्वारा संचालित है विद्यालयफोटो फाइल:17एसआइएम:5-मिस्सा कराते बिशप.6-उपस्थित लोग.सिमडेगा. लिटिल फ्लावर इंगलिश मिडियम स्कूल का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. विद्यालय का उदघाटन बिशप बरवा ने पवित्र जल का छिड़काव व प्रार्थना कर किया. केरल से आये संस्था के पदाधिकारी सिस्टर फिलिपिना ने फीता काटा. मिस्सा अनुष्ठान बिशप विंसेंट बरवा ने कराया. उनका सहयोग तामड़ा के पल्ली पुरोहित फादर गाब्रियल डुंगडुंग, फादर अलविस तिर्की, फादर सुबोरियुस एक्का, फादर सुलेमान तिर्की ने किया. बिशप बरवा ने कहा कि स्कूल के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. गरीबों व पीड़ितों की सेवा दया भाव से ख्रीस्त समाज करता आया है. स्कूल के माध्यम से भी सेवा जारी रखें. इसी उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में इंगलिश मिडियम स्कूल की शुरूआत की जा रही है. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेवारियों को ईमानदारी पूर्वक निभायें. संस्था सिस्टर फिलिपिना ने कहा कि हमारा काम गरीबों की सेवा करना है. जो बच्चे विद्यालय तक नहीं जाते हैं, उन्हें शिक्षा के लिये प्रेरित किया जायेगा. संस्था द्वारा विद्यालय संचालित करने के अलावा कई राज्यों में कई अस्पताल, इंस्टीच्यूट, छात्रावास आदि की सुविधाएं प्रदान करता है. संस्था में पांच सौ से अधिक महिलाएं हैं, जो लोगों की सेवा करती हैं. झारखंड राज्य में संस्था का यह पहला विद्यालय है. इस विद्यालय में वर्तमान में प्री नर्सरी से वर्ग दो तक की पढ़ाई की जायेगी. तामड़ा मंडली ने प्रवेश नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं संस्था के सिस्टरों ने बाइबल जुलूस प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण रांची क्षेत्र के प्रभारी सिस्टर अनिता ने किया. कार्यक्रम में सिस्टर जिसा, सिस्टर पाल, सिस्टर सुनीता, सिस्टर मेसी, सिस्टर लिसा, सिस्टर सुप्रिया, सिस्टर मार्सेला, व्यवस्थापक अजीत नौरंगी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::: गुणवत्तापूर्ण शक्षिा दें: बिशप
::: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें: बिशप लिटिल फ्लावर इंगलिश मिडियम स्कूल का उदघाटन समारितन सिस्टर संस्था केरल द्वारा संचालित है विद्यालयफोटो फाइल:17एसआइएम:5-मिस्सा कराते बिशप.6-उपस्थित लोग.सिमडेगा. लिटिल फ्लावर इंगलिश मिडियम स्कूल का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. विद्यालय का उदघाटन बिशप बरवा ने पवित्र जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement