10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज नहीं मिलने से शिशु की मौत, कंपाउंडर की पिटाई

गुमला: समय से इलाज नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत बाद आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लीनिक में हंगामा किया और कंपाउंडर की जम कर पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार की है. सदर अस्पताल, गुमला के सामने स्थित डॉ कृष्णा प्रसाद के निजी क्लीनिक में समसेरा गांव के कृष्णा महतो सुबह आठ बजे से ही […]

गुमला: समय से इलाज नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत बाद आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लीनिक में हंगामा किया और कंपाउंडर की जम कर पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार की है. सदर अस्पताल, गुमला के सामने स्थित डॉ कृष्णा प्रसाद के निजी क्लीनिक में समसेरा गांव के कृष्णा महतो सुबह आठ बजे से ही अपने तीन माह के बच्चे राकेश के इलाज के लिए परची कटा कर खड़े थे, लेकिन दस बजे तक इलाज नहीं हुआ. इस दौरान बच्चे की मौत हो गयी.

इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. कंपाउंडर संतोष कुमार को जम कर पीटा. वह क्लीनिक छोड़ कर भाग गया. आनन-फानन में डॉक्टर कृष्णा प्रसाद ने मृत बच्चे को सदर अस्पताल में भरती कराया और इलाज की कोशिश की, लेकिन राकेश की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.12 अक्तूबर को डॉ कृष्णा ने जांच की थीबच्चे के पिता कृष्णा महतो व मां शंकुतला देवी ने बताया कि 12 अक्तूबर को राकेश की तबीयत खराब होने पर डॉ कृष्णा से जांच करायी थी.

उस समय कुछ दवा लिखा था, जो चल रहा था. गुरुवार को अचानक बच्चे का पेशाब व पैखाना बंद हो गया, तो शुक्रवार की सुबह आठ बजे पुन: डॉ कृष्णा के यहां लाये. कंपाउंडर ने 200 रुपये लेने के बाद परची काटा व इंतजार करने के लिए कहा. दो घंटे से बैठे रहे. पर डॉक्टर नहीं आये. पूछने पर अभी तुरंत आ जायेंगे कहता रहा. 10.15 बजे बच्चे की मौत हो गयी, तो कंपाउंडर भागने लगा. तब उसे पीटा गया.

बच्चे के शरीर में इंफेक्शन हो गया था. खून जांच कराने के लिए कहा था. लेकिन परिजन नहीं कराये. स्थिति खराब होने के बाद बच्चे को लाया गया था. इंफेक्शन के कारण बच्चे की मौत हुई है.डॉ कृष्णा प्रसाद, शिशु रोग विशेषज्ञ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें