13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवक लापता, सनसनी

– मामले की जांच में जुटी पुलिस – तीनों की हत्या होने की आशंका – गुमला पुलिस ने गांव पहुंच छानबीन की – नहीं मिला कोई सुराग गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के फोरी गांव के तीन युवकों के अचानक लापता होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव के […]

– मामले की जांच में जुटी पुलिस

– तीनों की हत्या होने की आशंका

– गुमला पुलिस ने गांव पहुंच छानबीन की

– नहीं मिला कोई सुराग

गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के फोरी गांव के तीन युवकों के अचानक लापता होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव के तीन युवक बिरसु उरांव, सुकुल उरांव मो सजीब बख्स मछली मारने कह कर बीती रात गये थे.

तब से तीनों गायब हैं. काफी खोजबीन के बाद भी उक्त लापता युवकों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी. गुमला पुलिस भी तीनों युवकों की तलाश में जूट गयी है. वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों लापता युवकों की हत्या कर दी गयी है.

इस कारण गुमला पुलिस शनिवार की सुबह से दिन भर परेशान रही. शव को खोजने के लिए गुमला के डीएसपी दीपक पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर आमिष हुसैन, थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक बीके सिंह, एसआइ बीके राय पुलिस बल के साथ फोरी गांव पहुंचे और छानबीन की.

काफी खोजबीन के बाद तीनों का पता नहीं चल सका है. इधर शाम को सूचना मिली की तीनों युवकों को कहीं घूमते हुए देखा गया है. पुलिस के सामने नहीं आये हैं. इधर पुलिस इंस्पेक्टर आमिष हुसैन ने जानकारी दी कि तीनों युवकों को कहीं घूमते देखा गया है.

पत्नी से झगड़ा कर निकला था सजीब (पिता) घटना के संबंध में सजीब के पिता इब्राहिम बख्श ने बताया कि सजीब विगत शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया और वह घर से निकल गया. इसके बाद अभी तक वह घर लौट कर नहीं आया.

हत्या होने की जानकारी सुकुल ने फोन पर दी थी (ख्रीस्टीना) ख्रीस्टीना मिंज ने बताया कि विगत शुक्रवार की रात 11 बजे सुकुल फोन किया था. उसने कहा कि बिरसु सजीब की हत्या हो गयी. इसके बाद उसका फोन कट गया. तब मैंने घटना की जानकारी सजीब के छोटे भाई साजिद को दी. रात से ही बिरसु के बारे में भी पता कर रहे हैं, लेकिन उसका भी पता नहीं चल रहा है.

मछली मारने की बात कह कर निकले थे (थाना प्रभारी) पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों एक साथ थे. तीनों घर से मछली मारने की बात कह करबीती रात 11 बजे निकले थे. इसके बाद उन तीनों को कहीं पता नहीं चला है. इसके बाद तीनों को गांव में नशे की हालत में घूमते हुए देखा गया. इसके बाद से तीनों गायब हैं.

पूरे गांव के लोग खोजबीन में जुटे:

पुलिस के साथसाथ गांव के सभी लोग तीनों की खोजबीन में जुटे रहे. देर शाम तक तीनों को किसी स्थान पर एक साथ देखे जाने की सूचना है. हालांकि वे पुलिस के सामने नहीं आये हैं. समाचार लिखे जाने तक तीनों को पुलिस खोज नहीं सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें