गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में आसमान छूते सब्जियों के दामों ने शहर के गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है. ज्ञात हो कि विगत दिनों फैलिन तूफान से लगातार दो दिनों की बारिश से फसलों व सब्जियों को पूर्ण रूप से प्रभावित कर दिया है.
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जियों का प्रचलन न के बराबर किया जा रहा है. एक ओर सब्जियों में प्रयोग करने वाले प्याज के दाम भी आसमान छू रहा है. वहीं हरी सब्जियों ने पूर्ण रूप से थालियों में सब्जियों को नाम मात्र के प्रयोग करने पर विवश कर दिया है.
सब्जियों के दामों में वृद्धि के संबंध में सब्जी विक्रे ताओं ने बताया कि विगत दिनों हुए लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी हरी साग सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है.
फुलगोभी, पत्तागोभी, पालक, टमाटर, सेमी, कद्दू, धनिया पत्ती आदि सब्जियों पर वर्षा का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसके कारण हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई और मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.