गुमला : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राज्य परिषद सदस्य पंकज कुमार सेठ ने राज्य के अन्य बोर्ड निगमों में अध्यक्ष पदों पर नौकरशाहों की नियुक्ति पर आपत्ति व्यक्त की है. इस संबंध में श्री सेठ ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया है.
जिसमें उल्लेखित है कि झारखंड सरकार का गठन कांग्रेस, राजद, निर्दलीय एवं जेएमएम के विधायकों के समर्थन से हुआ है. चूंकि पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं और कार्यकर्ता ही विधायक एवं सरकार बनाते हैं.
ऐसे में यदि राज्य के बोर्ड निगमों से कार्यकर्ताओं को दूर रख कर नौकरशाहों की अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति का सीधा असर कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ेगा. अत: राज्य के शेष सभी बोर्ड निगमों में अध्यक्ष पदों पर सिर्फ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो.