गुमला : गुमला के मुरली बगीचा स्थित धार्मिक स्थल में मांस मिलने के बाद दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया. लोगों ने टावर चौक को जाम कर दिया. नारेबाजी की. कुछ लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना बुधवार शाम पांच बजे की है. बताया जाता है कि कुछ बच्चे धार्मिक स्थल में गये थे. वहां उन्होंने मांस का टुकड़ा और कुछ परचे देखे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. एक गुट के लोग टावर चौक के पास जमा हो गये. सड़क जाम कर दी. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी.
स्थिति को देखते हुए शहर की सभी दुकानें बंद हो गयी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ टावर चौक पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद माहौल शांत हुआ.