15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रव्यूह- 2025 14 नवंबर से, विभिन्न जिलों के 500 खिलाड़ी होंगे शामिल

मेजबान संत इग्नासियुस उवि गुमला में जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां

गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला में चक्रव्यूह-2025 का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक होगा, जिसमें कई जिलों के स्कूलों के 500 खिलाड़ी भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को स्कूल में इसका पूर्वाभ्यास हुआ. संत इग्नासियुस उवि के एचएम फादर मनोहर खोया ने बताया कि गुमला जिला एक बार फिर खेल के उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है. 14 नवंबर से 16 नवंबर तक संत इग्नासियुस उवि, गुमला में प्रसिद्ध अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता चक्रव्यूह- 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है. मौके पर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक होगा. उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत होंगे. उद्घाटन व समापन समारोह को आकर्षक बनाने के लिए संत इग्नासियुस उवि के अलावा उर्सुलाइन कॉन्वेंट, संत पात्रिक, नोट्रेडेम स्कूल, संत अन्ना दाऊद नगर, आरसी प्राथमिक मध्य विद्यालय सोसो व संत जेवियर स्कूल की सांस्कृतिक टीमें जोर-शोर से तैयारी में लगी हैं. 1968 रखी गयी थी चक्रव्यूह की नींव : चक्रव्यूह की नींव वर्ष 1968 में खेल प्रेमी स्व फादर पीपी वनफल ने रखी थी, जो उस समय संत इग्नासियुस उवि में अपोस्तोलिक स्कूल के डायरेक्टर थे. उनके इस प्रयास ने गुमला को खेल नगरी के रूप में पहचान दिलायी. वर्तमान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर कुमार खोया के कुशल नेतृत्व में चक्रव्यूह-2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. चाहे जुबली स्टेडियम की तैयारी हो या खिलाड़ियों के रहने और भोजन की व्यवस्था, हर क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बना कर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. फादर मनोहर स्वयं सभी तैयारियों की समीक्षा और निर्देशन कर रहे हैं., ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे. चक्रव्यूह प्रतियोगिता ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये हैं. इनमें प्रमुख रूप से धावक जगतपाल मिंज, अरविंद पन्ना (सेफ गेम्स 1985 के रजत पदक विजेता) मारिया गोरेती, विजय नीलमणि खलखो एवं महावीर राम लोहरा जैसे नाम शामिल हैं. पिछले वर्ष चक्रव्यूह का आयोजन खेलगांव रांची में हुआ था. इस बार प्रतियोगिता का आयोजन खेल नगरी गुमला में हो रहा है, तो इसे लेकर विद्यालय परिवार के साथ-साथ गुमला नगर के खेल प्रेमियों में उत्साह व खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel