गुमला : जिले के दो अलग–अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में सिकोई पाकरटोली निवासी सोनू उरांव की मौत हो गयी.जबकि चार लोग क्रमश: गणपति बड़ाइक, एतवा खड़िया, इंद्रदेव उरांव व कलेश्वर भगत गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में गणपति बड़ाइक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल गुमला में होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. शेष घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना रायडीह थाना क्षेत्र स्थित मांझाटोली खादी भंडार के समीप घटी. जिसमें बाइक सवार सोनू उरांव व गणपति बड़ाइक रायडीह से सिकोई अपने घर जा रहे थे. मांझाटोली खादी भंडार के समीप छत्तीसगढ़ से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर में सोनू उरांव की मौत हो गयी.
गणपति बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी घटना गुमला थाना क्षेत्र स्थित उर्मी ग्राम के समीप हुई. जिसमें एतवा खड़िया मरदा पालकोट ग्राम निवासी साइकिल पर सवार होकर गुमला आने के क्रम में उर्मी ग्राम के समीप मोटरसाइकिल सवार सरनाटोली निवासी इंद्रदेव उरांव व कलेश्वर भगत की साइकिल सवार से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ज्ञात हो कि घायल एतवा खड़िया रांची पुलिस में जवान है. इनका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.