जारी (गुमला) : जारी प्रखंड स्थित भीखमपुर पारिश में रविवार को आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में भीखमपुर पारिश में शांति नगर, नवाटोली, रुद्रपुर, पांची, जरडा, बरवाडीह व भीखमपुर सहित 22 गांव के सांस्कृतिक दलों ने अपनी सहभागिता दी. नृत्य प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता को पुरस्कार दिया गया.
मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित फादर जीतन कुजूर ने कहा कि आज हर समाज की रीति रिवाज लुप्त होती जा रही है. हर समाज में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रहा है. अपनी संस्कृति व रीति रिवाज को लुप्त होने से बचाने के लिए व इसे जीवित रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है.
विनोद मिंज ने कहा कि हम अपनी आदिवासी संस्कृति, नृत्य व रीति–रिवाज को जीवित करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. समाज को आगे ले जाने में हमें फायदा होगा. इससे पूर्व आठ बजे सुबह पवित्र मिस्सा पूजा जीतन कुजूर की अगुवाई में हुई. मौके पर फा माइकल टोप्पो, फा दीपक एक्का, सिस्टर एसेंसिया, सि बृजिनिया, सि सुषमा, देवनिस तिर्की आदि थे.