गुमला : न्यू एक्टिव क्लब बाजारटांड़ टोटो के तत्वावधान में आयोजित ट्रिपल खस्सी टूर्नामेंट का शुभारंभ चार अक्टूबर को होगा. इच्छुक टीमें टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए नेशनल स्पोर्टस गुमला, अलिसा जेरॉक्स टोटो, धौनी स्पोर्टस घाघरा, जनता मेडिकल हॉल टोटो, प्रमोद पान दुकान खरका व कशिश मोबाइल सेंटर टोटो में संपर्क कर सकते हैं.
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक विशाल खस्सी व एक शिल्ड, द्वितीय एक मध्यम खस्सी व एक शिल्ड, तृतीय एक छोटा खस्सी, चतुर्थ एक सेट जर्सी व पंचम स्थान पर रहने वाली टीम को एक फुटबॉल दिया जायेगा. हैट्रिक गोल मारने वाले खिलाड़ी को विशेष पुरस्कार, मैन ऑफ द सीरीज को चांदी का पेन व मैन ऑफ द मैच को एक शिल्ड दिया जायेगा.