गुमला : एसपी राकेश बंसल के समक्ष गुरुवार को पहाड़ी चीता गिरोह के कथित सुप्रीमो दीपक नाग ने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि मैं निर्देष हूं. मेरा संगठन से कोई नाता नहीं है. एसपी राकेश बंसल ने कहा कि दीपक नाग पहाड़ी चीता गिरोह का हार्डकोर सदस्य है.
इसने पुलिस के समक्ष मुख्यधारा से जोड़ने का अनुरोध करते हुए आत्मसमर्पण किया है. इसके खिलाफ बसिया सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं. अभी पूछताछ नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि इसके खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं. दीपक नाग कामडारा थाना स्थित जामडीह गांव का रहने वाला है.