29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालकोट में हार्डकोर नक्सली पकड़ाया

गुमला : पालकोट पुलिस ने ढोलसेरा से भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली शिबू सिंह उर्फ सिंह जी को गिरफ्तार किया है. शिबू छुट्टी पर अपने घर ढोलसेरा आया हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चला कर उसे पकड़ा है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शिबू ने कई बड़ी जानकारी दिया है. […]

गुमला : पालकोट पुलिस ने ढोलसेरा से भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली शिबू सिंह उर्फ सिंह जी को गिरफ्तार किया है. शिबू छुट्टी पर अपने घर ढोलसेरा आया हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चला कर उसे पकड़ा है.
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शिबू ने कई बड़ी जानकारी दिया है. शिबू सिमडेगा, रायडीह, जलडेगा, पालकोट व कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सक्रिय था. रायडीह के लौकी गांव में वर्ष 2011 में एक शादी समारोह में दूल्हा गुरुदेव उरांव, चेता उरांव, सोमरा उरांव, बुद्धू उरांव व जयराम उरांव पांच लोगों की हत्या की थी. इसके अलावा पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था.
एसपी भीमसेन टुटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि माओवादी के कुछ लोग ढोलसेरा गांव में हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर, सअनि पीएस इंदवार पुलिस बल के साथ पहुंचे और छापामारी अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को देख कर शिबू भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा है. एसपी ने बताया कि यह संगठन में सक्रिय था. दस मामले दर्ज है. पुलिस को कब से इसकी तलाश थी. वह वर्ष 2011 से माओवादी संगठन में है.
दीपक के दस्ते में घूमता था शिबू
दीपक उर्फ तिलकमैन के दस्ते में शिबू घूमता था. वह अधिकांश सिमडेगा जिलामें रहता था. वर्ष 2011 में वह कुछ समस्या को लेकर संगठन में शामिल हो गया. इस के बाद दीपक के कहने पर उसने कई कांड किया है. उसने बताया है कि दीपक के दस्ते में 10 सदस्य हैं. पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल रहा है. कई बार वह बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें