19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गो का सम्मान हम सभी करें

25 गुम 4 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि. गुमला धनार्जन की भूख ने संयुक्त परिवार को खंडित करने का काम किया है. संयुक्त परिवार जहां होता है, वे सौभाग्यशाली होते हैं. चूंकि वहां बच्चों को दादा-दादी, नाना-नानी का स्नेह प्राप्त होता है. जिसके बगैर वर्तमान समाज में जिंदगी टुकड़ों में दिखायी पड़ती है. यह बातें […]

25 गुम 4 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.

गुमला धनार्जन की भूख ने संयुक्त परिवार को खंडित करने का काम किया है. संयुक्त परिवार जहां होता है, वे सौभाग्यशाली होते हैं. चूंकि वहां बच्चों को दादा-दादी, नाना-नानी का स्नेह प्राप्त होता है. जिसके बगैर वर्तमान समाज में जिंदगी टुकड़ों में दिखायी पड़ती है. यह बातें विभाग निरीक्षक डॉ रमेशमणि पाठक ने विद्यालय परिसर में आयोजित दादा-दादी, नाना नानी सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं हो, वह समाज व राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है.

विद्या भारती ने कार्यक्रम के माध्यम से समाज की संवेदनहीन होती आत्मा को जगाने का प्रयास किया है. अध्यक्ष प्रो हरि किशोर शाही ने कहा कि हमारा समाज विकृति की दिशा में प्रवाहित हो रहा है. समाज कर्म प्रधान नहीं रहा. बुजुर्ग उपेक्षित हो रहे हैं. युवा पैसे के पीछे दौड़ रहे है. डॉक्टर व इंजीनियर बने बच्चों के पिता भीक्षाटन करते दिख रहे हैं.

बुजुर्गो का दम इस समाज में घूंट रहा है. कार्यक्रम में दादी-दादी समूह के राम सागर सिंह, महावीर मिश्रा, किशोर साहू, दुखन कुमार शाह व नागेश्वर कुमार यादव ने अपने अवस्था के विचार प्रकट किये. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर सुरेंद्र पाठक, सुबोध कुमार पांडेय,स्वप्न कुमार राय, संतनु सिंह, अखिल कुमार, रण सुमन सिंह, देवनंदन साहू, गणेश साहू, सुनीता प्रियदर्शनी, कमल पांडेय, अयोध्या चौबे, योगेंद्र मल्लिक, भोलानाथ दास सहित कई अभिभावक बुजुर्ग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें