25 गुम 3 में डीसी को ज्ञापन सौंपते लोग.गुमला. प्रगतिशील नागरिक मंच गुमला ने जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शनिवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंच ने कहा है कि जिला अंतर्गत संचालित निजी स्कूल आरटीआइ 2009 के प्रावधानों के विपरीत पुनर्नामांकन के नाम पर बहुत बड़ी राशि की वसूली की जा रही है. जो अलग-अलग स्कूलों के लिए अलग-अलग निर्धारित है एवं आरटीआइ अधिनियम 2009 के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नामांकन निजी स्कूलो द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण इस अधिनियम के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति नहीं हो पा रही है. मंच के सदस्यों ने कहा कि उपरोक्त दोनों मामले का अनुपालन निजी स्कूल नहीं कर मनमानी कर रहे हंै. वहीं छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है. इस पर अविलंब कार्रवाई कर अंकुश लगाया जाये. ज्ञापन सौंपने में जिला संयोजक भोला प्रसाद, आनंद किशोर पंडा, सुनील दास, विजय सिंह, तेंबू उरांव, सुधीर पांडेय शामिल थे.
BREAKING NEWS
:4:::: निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग
25 गुम 3 में डीसी को ज्ञापन सौंपते लोग.गुमला. प्रगतिशील नागरिक मंच गुमला ने जिले की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शनिवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंच ने कहा है कि जिला अंतर्गत संचालित निजी स्कूल आरटीआइ 2009 के प्रावधानों के विपरीत पुनर्नामांकन के नाम पर बहुत बड़ी राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement