घाघरा (गुमला) : घाघरा के सेहल गांव में महतम महतो (40) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की जिम्मेवारी एक नये संगठन जंगली तूफान के अनूप यादव ने ली है.
घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. महतम के सीने में एक गोली लगी है. उनके सिर पर टांगी से वार के निशान पाये गये हैं. वह गांव में झाड़–फूंक का काम करता था. घाघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घर से दूर मारी गोली : महतम की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि छह–सात वरदी पहने नकाबपोश अपराधी रात में घर आये. एक अपराधी अपना नकाब खोल कर उनके पति का हाथ पीछे से बांध दिया. फिर उसे घर से दूर ले गये.
पति के पीछे वह जाने लगी तो अपराधियों ने कहा : साथ जाओगी तो तुम्हें भी गोली मार देंगे. पार्वती के घर लौटने के कुछ ही देर बाद उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बताया जाता है कि महतम की हत्या करने के बाद अपराधी सेहल साय के घर गये. उनके नहीं मिलने पर उसके घर में बैठे विकास साय का मोबाइल छीन कर ले गये. अपराधियों ने गांव से जाने के क्रम में दो हवाई फायर भी किये.