Advertisement
अरविंद के दस्ते को भारी नुकसान हुआ
कोबरा को एक लाख, सीआरपीएफ व जिला बल को पचास-पचास हजार रुपये मिलेंगे गुमला : डीआइजी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह को गुमला में तीन बार पुलिस ने घेरा है. तीनों बार मुठभेड़ भी हुआ. इसमें पुलिस को भारी सफलता मिली है. अरविंद को नुकसान हुआ […]
कोबरा को एक लाख, सीआरपीएफ व जिला बल को पचास-पचास हजार रुपये मिलेंगे
गुमला : डीआइजी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह को गुमला में तीन बार पुलिस ने घेरा है. तीनों बार मुठभेड़ भी हुआ. इसमें पुलिस को भारी सफलता मिली है. अरविंद को नुकसान हुआ है. एक महीने में जिस प्रकार अरविंद को घेरा गया है.
पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. डीआइजी शनिवार की शाम को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल कोबरा के पदाधिकारी व जवानों को एक लाख रुपये, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के पदाधिकारी व जवानों को पचास पचास हजार रुपये इनाम देने के लिए अनुशंसा किया जायेगा.
वहीं गलेंटियर पुरस्कार के लिए भी अनुशंसा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कभी भी पीछे से हमला नहीं किया है. सामने से हमला किया. जिसका परिणाम है कि पुलिस जीती है. पुलिस ने पीछा करके अरविंद को नुकसान पहुंचाया है. वह काफी दिनों से अनहड़ घूम रहा था. जिसे गुमला पुलिस ने रोका है. एक नक्सली मारा गया. जिसे उसके साथी छोड़कर भाग गये. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मौके पर एसडीपीओ मोहम्मद अरशी, कोबरा के कमलेश सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट वीपी सिंह, विकास, डीएसपी कैलाश करमाली सहित कई लोग थे.
थाना का भवन गुणवत्तापूर्ण बने : डीजीपी
बिशुनपुर. राज्य के डीजीपी डीके पांडेय दो दिनों तक बिशुनपुर में कैंप किये. शुक्रवार की रात को भी वह रूके और मुठभेड़ की जानकारी लिये.
बिशुनपुर दौरा के दौरान उन्होंने बन रहे थाना भवन का निरीक्षण किया. भवन की गुणवत्ता ठीक नहीं थी. इससे डीजीपी नाराज हुए. उन्होंने इसमें सुधार का निर्देश दिया है. ठेकेदार को भी बुलवाया. डीजीपी ने कहा कि काम से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे. वहीं शनिवार को अभियान से लौेटे पुलिस अधिकारी व जवानों का डीजीपी ने हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी से जवानों ने माओवादियों को भागने के लिए मजबूर किया है. वह काबिलेतारीफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement