Advertisement
स्वच्छता मानव जीवन के स्वास्थ्य की कुंजी
गुमला : पीएचइडी विभाग द्वारा शनिवार को पीएइ स्टेडियम में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने दीप जला कर किया. डीइओ ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है. स्वच्छता ही स्वस्थ रहने की कुंजी है. स्वच्छता के बिना मनुष्य स्वास्थ्य […]
गुमला : पीएचइडी विभाग द्वारा शनिवार को पीएइ स्टेडियम में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने दीप जला कर किया. डीइओ ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है. स्वच्छता ही स्वस्थ रहने की कुंजी है.
स्वच्छता के बिना मनुष्य स्वास्थ्य नहीं रह सकता है. इसलिए प्रत्येक मनुष्यों का कर्त्तव्य है कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे. डीएसइ ने कहा कि यह पखवाड़ा 16 से 22 मार्च तक चलेगा. आज इसका उदघाटन जिला स्तर से हो रहा है. लेकिन यह प्रखंड व पंचायत स्तर तक संचालित किया जायेगा. विद्यालय के शिक्षक प्रतिदिन बच्चों को स्वच्छ रहने के संबंध में जानकारी दें. बच्चों के हाथ के नाखून, बाल व व्यक्तिगत सफाई की जानकारी देकर जागरूक करें. ताकि बच्चे घर जाकर अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के संबंध में जानकारी देकर जागरूक कर सके.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने भी बच्चों से स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की अपील करते हुए अपने आसपास व मुहल्लों में सफाई व खुले में शौच नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. इससे पूर्व पीएचइडी के कर्मियों द्वारा बच्चों को को हाथ धोने के तरीके के संबंध में जानकारी दी. मौके पर मनोज कुमार, राजेश प्रसाद, जयश्री नंदा, माया सिन्हा, प्राण गोविंद दत्ता सहित राजकीय कन्या मवि, राजेंद्र अभ्यास मवि व राजकीयकृत मवि की छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement