गुमला : दुमका प्रक्षेत्र के आइजी अरुण उरांव शनिवार को स्थानीय डीएसपी रोड स्थित प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय गुमला पहुंचें. जहां विद्यालय की संचालिका बहन शांति से मिल कर संस्थान की जानकारी ली.
जानकारी के उपरांत ब्रह्मकु मारी की बहन वीणा के निधन की जानकारी लेने के उपरांत बहन वीणा के चित्र पर माल्यार्पण कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि वीणा बहन का आकस्मिक निधन संस्था व क्षेत्र के लिए अत्यंत दुख का विषय है. आज के भौतिकवाद और स्वार्थ साधना के युग में भी उन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य 35 वर्ष लोगों को ईश्वर की सेवा के लिए प्रेरित करने में लगा दिया.
हम सभी को उनकी सेवा विद्वता व ज्ञान पर पूरे क्षेत्र और समाज को गर्व है. श्री उरांव ने कहा कि मैं विगत 22 वर्षो से संस्थान से जुड़ा हूं. समाज में नैतिक मूल्यों की पुनस्र्थापना, शांति व सदभावना का वातावरण बनाने में संस्थान नि:स्वार्थ भाव से प्रत्यनशील हैं.
अध्यात्म के मार्ग पर चल कर ही व्यक्ति स्वयं का व समाज का भला हो सकता है. मौके पर उपस्थित केंद्र संचालिका बहन शांति द्वारा गुमला क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की आइजी ने प्रशंसा की.
बहन शांति ने सेवा केंद्र में पहुंचने पर उनका आभार प्रकट किया. आभार प्रकट करने के उपरांत गुलदस्ता भेंट कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस मौके पर बहन रजनी, कंचन, सुनिता, अमरमनी, आशा, अमृता, शिव भाई, केदार भाई, सहदेव महतो, संतोष अग्रवाल, बाघंबर ओहदार सहित संस्था के कई लोग उपस्थित थे.