29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पांच नक्सली ढेर, हथियार बरामद

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता शीर्ष माओवादी नेता अरविंद जी को जवानों ने घेरा गुमला : गुमला के चैनपुर थाना स्थित सरगांव जंगल में शुक्रवार को पुलिस और माओवादियों के बीच पांच घंटे तक मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. इनमें से एक का […]

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता
शीर्ष माओवादी नेता अरविंद जी को जवानों ने घेरा
गुमला : गुमला के चैनपुर थाना स्थित सरगांव जंगल में शुक्रवार को पुलिस और माओवादियों के बीच पांच घंटे तक मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. इनमें से एक का शव मिला है. शव के पास से पुलिस ने अमेरिकी 3006 मेड की राइफल, 150 गोलियां, हैंड ग्रेनेड, वायरलेस व कपड़ा बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, चार अन्य शवों को नक्सली लेकर भाग गये हैं.
बताया जाता है कि नक्सली के शव के पास से ही आइडी बम मिला है. इसे पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने लगाया था. पुलिस ने इसे निष्क्रिय कर दिया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सिविल, कुरुमगढ़, सरगांव, हेठजोरी, जैरागी व चांदगो जंगल की घेराबंदी कर रखी है. जवानों ने माओवादी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता अरविंदजी को घेर लिया है.
बुधवार से शुरू हुई थी घेराबंदी : जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल, हेठजोरी, सरगांव व जैरागी जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता अरविंद सिंह, सिलवेस्टर, बुद्धेश्वर, रंथु उरांव और बीरबल उरांव अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं. सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार से ही इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह सात बजे सरगांव जंगल में मौजूद नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. मुठभेड़ दिन के 12 बजे तक चली. पुलिस को भरी पड़ता देख नक्सली भाग गये.
बंद रहे स्कूल, घरों में रहे लोग : मुठभेड़ के कारण शुक्रवार को इलाके के कई स्कूल बंद रहे. दिन के एक बजे तक ग्रामीण घरों में ही दुबके रहे.
डीआइजी कर रहे कैंप : मुठभेड़ की सूचना के बाद डीआइजी अरुण कुमार सिंह और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी गुमला पहुंचे. कंट्रोल रूम से पल-पल की सूचना ले रहे थे. मुठभेड़ स्थल पर एसडीपीओ मोहम्मद अरशी व एएसपी पवन कुमार सिंह अलग-अलग इलाके से घेराबंदी किये हुए थे.
सरगांव जंगल में मुठभेड़ हुई है. एक शव मिला है. कुछ और नक्सलियों को गोली लगी है. लेकिन नक्सली उन्हें ले गये. शव के पास से हथियार व अन्य सामान मिले हैं.
अरुण सिंह, डीआइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें