15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक संध्या में झूम उठे लोग

गुमला : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम गुमला में संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक व मनमोहक नृत्य के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हो गया.कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी राकेश बंसल, सीजेएम रामजियावन ,उप विकास आयुक्त पुनई उरांव, उप समाहर्ता ख्रीस्टीना हासदा व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर ने संयुक्त रूप से […]

गुमला : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम गुमला में संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक मनमोहक नृत्य के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हो गया.कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी राकेश बंसल, सीजेएम रामजियावन ,उप विकास आयुक्त पुनई उरांव, उप समाहर्ता ख्रीस्टीना हासदा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त पुनई उरांव ने कहा कि आज के ही दिन हमारे देश भारत को आजादी मिली थी. भारत को आजादी दिलाने हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देश को आजादी दिलायी.

हम सभी को अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति के लिए हर समय तत्पर रहने की आवश्यकता है. डीडीसी ने कहा कि ये छोटे छोटे बच्चे अपने प्रदर्शन के तहत हम सभी में देशभक्ति की भावना जगाने का प्रयासरत हैं. विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला एसडीओ गिरिजाशंकर प्रसाद की सुपुत्री अनुष्का यशराज द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत कर किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.जिसमें प्रथम पुरस्कार संत इग्‍नासियुस उवि गुमला,द्वितीय पुरस्कार कार्तिक उरांव महाविद्यालय बीएड संकाय तृतीय पुरस्कार उर्सूलाइन कान्वेंट बालिका उवि गुमला को प्राप्त हुआ.

एकल नृत्य में प्रथम अनुष्का यशराज,स्पेशल प्रस्तुति पर मधुकुंज गुमला के शंकर नायक आशा दीप विद्यालय को प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण के उपरांत उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी भी स्वतंतत्र दिवस के अवसर पर अपने आप को रोक नहीं पाये और इंडोर स्टेडियम के मंच पर पत्नी सहित पहुंच कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

* घाघरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह : घाघरा

घाघरा आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह शांति सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घाघरा बीडीओ गौतम कुमार साहू,थाना परिसर घाघरा में थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी,शहीद देवनारायण भगत स्मारक में गुनी टाना भगत,लुर कुडिया विद्यालय देवाकी बाबा धाम में विधायक चमरा लिंडा, टाना भगत महाविद्यालय में प्राचार्य जितेंद्र साहू, विवेकानंद ज्ञान भारती विद्यालय में भवानी प्रसाद राय, एडी चर्च उवि बडकाडीह में अध्यक्ष फ्रांसिस टोप्पो,वेस्टकोर्ट पब्लिक स्कूल नेतरहाट रोड में राजस्व कर्मी सुशील टोप्पो,बीआरसी केंद्र घाघरा में बीइइओ कृ ष्ण वल्लभ शाह बीओआई में ग्राम सशक्तीकरण एवं विकास संस्थान में जिप सदस्य शंभू भगत ने झंडोत्तोलन किया.

* डीएवी स्कूल में सांस्कतिक कार्यक्रम

डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमलेश उरांव ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र्रीय ध्वज को सलामी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान का गायन कर पूरे राष्ट्र्र के प्रति सम्मान प्रकट किया. विधायक ने कहा कि परतंत्रता की बेड़ियों को काटने में शहीदों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता.

उन्होंने गुमला के मुंडन सिंह बख्तर साय जैसे वीर शहीदों के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि हमें यह गर्व होना चाहिए कि झारखंड के इन सपूतों ने स्वतंत्रता की लड़ाई सन 1857 से पहले ही शुरू कर दिया था. इस अवसर पर विधायक ने विधायक मद से विद्यालय में भवन निर्माण के लिए अपनी सहभागिता की घोषणा की.

मौके पर प्राचार्य डीके महतो, शिक्षक सीडी मेहर, जीवन कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, एसके आचार्य, पीके झा, आरपी लाल, डीके सिंह, एलएचएमएन शाहदेव, रोबिन अधिकारी, मिथुन डे, आशीष सिन्हा, मनोज दत्ता, आरके त्रिपाठी, एके शर्मा, एम राय, पीपी मैत्री, मनोज झा, सुधा, श्वेता कुमारी, श्वेता सिंह, सुमन सहित कई लोग उपस्थित थे.

* सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम

गुमला : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष हरिकिशोर शाही ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षो तक संघर्ष किया. बलिदान दिये. तब जाकर हमें आजादी मिली.

आजादी से सत्ता परिवर्तन तो हुआ है. पर आजादी का सही अर्थ सिमित लोगों के दायरे में सिमट कर रह गया है. भारत वर्ष ने विश्व के मंच पर गौरवशाली राष्ट्र के होने का जो गौरव प्राप्त था, वह बिखर कर रह गया है. मौके पर विद्यालय के भैयाबहनों ने भारत माता की आरती मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किया.

अंतररष्ट्रीय फुटबॉल में विजयी होकर लौटे विद्यालय के छात्र निलेश साहू को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य रणजीत सिंह, त्रिभुवन शर्मा, लालचंद्र फोगला, रीवेंद्र सिंह, पवन कुमार अग्रवाल, रामविलास साहू, सुबोध पांडेय, अजय कुमार, अजीत कुमार सिंह, गणोश जी, निर्मल कुमार, बद्री गुलशन, रणजीत सिंह, भोलानाथ दास, स्वप्न कुमार राय, नंदलाल षाड़ंगी, संजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें